back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा सदर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, जाले में बनेगा स्वास्थ्य केंद्र, जिले में बनेंगे 1670 आंगनबाड़ी केंद्र भवन, बहेड़ी में हटेंगे दो दिनों में वन विभाग के लकड़ी 

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, समेकित बाल विकास योजना डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 1670 आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने का लक्ष्य निर्धारित है, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की ओर से 376 स्थल चयनित किए गए हैं।

संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र वांछित है। साथ ही जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार 105 विद्यालयों में भी आंगनवाड़ी केंद्र के लिए स्थल चिन्हित किए गए हैं। संबंधित प्रधानाध्यापक से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र वांछित है।दरभंगा सदर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, जाले में बनेगा स्वास्थ्य केंद्र, जिले में बनेंगे 1670 आंगनबाड़ी केंद्र भवन, बहेड़ी में हटेंगे दो दिनों में वन विभाग के लकड़ी 

सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि शीशो पूर्वी पंचायत, सदर प्रखंड एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के कोला में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र निर्माण का प्रस्ताव है, जहां 50 x 35 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है।
सेवांत लाभ के संबंध में दो सेवानिवृत्त कर्मियों के संबंध में चर्चा की गई, जो अलीनगर एवं पंचायती राज विभाग के कर्मी हैं।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज ने बताया कि पंचायती राज विभाग की ओर से जाले के कसरौर बसंत एवं अलीनगर के सुहरथ पंचायत में जिला परिषद की निधि से स्वास्थ उप केंद्र बनाया जाना है, जिसके लिए 55 लाख रुपये प्रति उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए आवंटन उपलब्ध कराया गया है। 60’x 60′ आकार का भूमि की आवश्यकता है।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में घर-घर पहुंचेगा न्याय! 09 नवंबर को आप बनेंगे नि:शुल्क विधिक जागरूक, डोर-टू-डोर

बैठक में नल-जल, जिला योजना, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण विभाग एवं नगर विकास विभाग की समस्याओं पर भी चर्चा की गई, जिनके संबंध में उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।दरभंगा सदर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, जाले में बनेगा स्वास्थ्य केंद्र, जिले में बनेंगे 1670 आंगनबाड़ी केंद्र भवन, बहेड़ी में हटेंगे दो दिनों में वन विभाग के लकड़ी 

बैठक बताया गया कि कर्पूरी चौक से सैदपुर नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। वहीं, कबीरचक में जल-जमाव की समस्या का निदान किया जा चुका है।

 

जल संसाधन विभाग की ओर से चूट्टी चौक से हाउसिंग कॉलोनी तथा किए जा रहे नाला निर्माण के संबंध में अंचला धिकारी की ओर से बताया गया कि अतिक्रमण हटाने के लिए द्वितीय नोटिस जारी किया जा चुका है। उप विकास आयुक्त की ओर से नोटिस की तिथि पूर्ण होने के उपरांत शीघ्र अति क्रमण हटाने का निर्देश अंचलाधिकारी बहादुरपुर को दिया।
 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga 'अजूबा' निर्माण पर High Court का ब्रेक — घरों से ऊंची बन रहीं सड़कों और नालियों पर लगी तत्काल रोक, जानिए

पशुपालन विभाग की ओर से बहादुरपुर के कपचाही में कार्यालय भवन के लिए 120’x 120′ जमीन की आवश्यकता बतलाई गई। बहेड़ी उद्यान नर्सरी में वन विभाग की ओर से रखे गए लकड़ी को दो दिनों के अंदर हटाने का निर्देश उप विकास आयुक्त की ओर से दिया गया।

 

मुख्यमंत्री जनता दरबार के लंबित आवेदन का निष्पादन अति शीघ्र करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया।    बैठक में बताया गया कि कर्पूरी छात्रावास के लिए पहुंच पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

जिला कल्याण पदाधिकारी मो. असलम अली ने कहा कि अंबेडकर छात्रावास के लिए सभी अंचल में पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता है, पांच एकड़ जमीन उपलब्ध न होने पर तीन एकड़ भी लिया जा सकता है। इसके साथ ही छात्रावास के लिए सभी प्रखंडों से एक-एक एकड़ जमीन की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga: वंदे मातरम् के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे, देशभक्ति के रंग में रंगा Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan; प्राचार्या श्रावणी शिखा ने कहा- यह समर्पण का प्रतीक

उप विकास आयुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी ने बताया कि अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि के लिए प्राप्त आवेदन की जांच के लिए कई अंचलों में भेजे गए हैं, जांच प्रतिवेदन वांछित है।

बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमारदरभंगा सदर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, जाले में बनेगा स्वास्थ्य केंद्र, जिले में बनेंगे 1670 आंगनबाड़ी केंद्र भवन, बहेड़ी में हटेंगे दो दिनों में वन विभाग के लकड़ी  गुप्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभु कुमार आर्य, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार, वरीय पदाधिकारी राहुल कुमार, आईटी प्रबंधक संजय कुमार सहनी, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, सहायक नोडल आईटी सेल पूजा चौधरी, परियोजना निदेशक आत्मा पूर्णेन्दु नाथ झा एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में घर-घर पहुंचेगा न्याय! 09 नवंबर को आप बनेंगे नि:शुल्क विधिक जागरूक, डोर-टू-डोर

दरभंगा | 09 नवम्बर को नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए डोर-टू-डोर अभियान, जरूरतमंदों को...

Darbhanga में वामपंथ का सितारा नहीं रहा, मिट्टी की ढे़र से टकराई बाइक, वाहन ने कुचला, CPI (ML) के शीर्ष जिला नेता Manoj Yadav...

दरभंगाा के बिरौल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। ऐन चुनावी मौसम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें