अप्रैल,29,2024
spot_img

गणतंत्र को मिथिला रंग दे रहा MLSM COLLEGE छात्र संघ, कहा हमनें ठाना, बनेंगे हम मॉडल

spot_img
spot_img
spot_img

छात्र संघ

छात्रसंघ ने ठाना है, एमएलएसएम कॉलेज को दरभंगा का मॉडल कॉलेज बनाना है

दरभंगा, देशज न्यूज (deshajnews)। दरभंगा गणतंत्र को दिवस बनाने में जुटा है। खास यह, इसकी तैयारी छात्र संघ कर रहा है।एमएलएसएम महाविद्यालय में इसकी पुरजोर तैयारी चल रही है। छात्रसंघ की ओर से गणतंत्र दिवस को लेकर चलाया जा रहा अभियान इस मायने में खास है, यहां मिथिला पेंटिंग अभियान के तहत दर्जनो छात्रों ने भाग लेकर गणतंत्र को अपना रंग दिया।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Purnia News| आतिशबाजी से अब डर लगता है साहब... Darbhanga का अंटौर Incident Repeat...बरात की आतिशबाजी से फल-सब्जी मंडी राख, सैकड़ों दुकानें जलीं, नुकसान मत पूछिए...

 

मौके पर प्रधानाचार्य डॉ.विद्यानाथ झा ने कहा, यह छात्रसंघ की एक बडी़ उपलब्धी होगी। इससे छात्र-छात्राएं महाविद्यालय को स्वच्छ व सुंदर बनाने का काम कर रहै हैं। आइक्यूएसी ने कहा, हमारे छात्र पेंटिंग के माध्यम से सामाज को एक संदेश देंगे। महाविद्यालय परिसर की रौनकता बढा़एंगे।

छात्रसंघ अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने कहा, छात्रों की मिथिला पेंटिंग में रूचि देखकर छात्रसंघ ने यह पहल उठाया है।, इनलोगों ने एक मुहिम चलाया है। छात्रसंघ ने ठाना है, एमएलएसएम कॉलेज को दरभंगा का मॉडल कॉलेज बनाना है। एमएलएसएम कॉलेज छात्रसंघ की यह पहल सराहनीय है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| हायाघाट MLA Ramchandra Prasad के साथ दुर्व्यहार, FIR !

पेंटिंग करने वाले छात्र-छात्राओं में बंधना कुमारी, तृप्ति कुमारी, मांसी, पुष्पांजली, चिंटु कुमार, सालनी, चंचल, अंजली, प्रज्ञा शामिल हैं। वहीं,उपाध्यक्ष प्रेम कुमार, महासचिव आदित्य मिश्रा, संयुक्त सचिव रूपेश झा, छात्र सुजित कुमार, जावेद अख्तर, निशांत छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ा रहे हैं, जो महाविद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम कर रहैं हैं।गणतंत्र को मिथिला रंग दे रहा MLSM COLLEGE छात्र संघ, कहा हमनें ठाना, बनेंगे हम मॉडलगणतंत्र को मिथिला रंग दे रहा MLSM COLLEGE छात्र संघ, कहा हमनें ठाना, बनेंगे हम मॉडल

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें