back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga में नौ सूत्री मांगों की आशा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर, हायाघाट, बहेड़ी, सिंहवाड़ा और हनुमाननगर में आक्रोश वाला हड़ताल

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। आज से आशा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्नान पर बेमियादी हड़ताल के समर्थन में आशा ने बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) एवं बिहार राज्य आशा-आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर, हायाघाट, बहेड़ी, सिंहवाड़ा और हनुमाननगर में हड़ताल पर बैठी।

इस हड़ताल का व्यापक असर हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, निमैठी बहेड़ी दरभंगा पर पारितोषिक नही मानदेय सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर आशा चले गए हैं। हड़ताल के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, निमैठी बहेड़ी दरभंगा से आरआई की दवाई का उठाव नहीं होने दिया।

हड़ताल के समर्थन में उपस्थित आंदोलन के नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि सभी आशाओं कार्यकर्ताओं को पारितोषिक नहीं राज्य कर्मी का दर्जा देने, सभी आशा व फैसिलिटेटर को 10 हजार मासिक वेतन देने, कोरोना महामारी में मृत आशाओं के घर परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा देने, सभी आशाओं फैसिलिटेटर को पेंशन योजना बहाल करो, कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रही सभी आशाओं को 10 हजार रूपया कोरोना भत्ता देने, आशाओं को आधा अधूरा नहीं पूरा ड्रेस मुहैया कराना होगा, सभी आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि मासिक वेतन भुगतान की मांग पर सरकार अविलंब पहल करें।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga 'अजूबा' निर्माण पर High Court का ब्रेक — घरों से ऊंची बन रहीं सड़कों और नालियों पर लगी तत्काल रोक, जानिए

वहीं, ऐक्टू के जिला प्रभारी डॉ. उमेश प्रसाद साह ने कहा कि आशा के सभी तरह की भुगतान में पारदर्शिता कराना होगा, अस्पताल परिसर में आशा कार्यकर्ताओं के लिए रूम का व्यवस्था करने, आशाओं के भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार कमीशन खोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाए, आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, अस्पताल में प्रसव के दौरान घूसखोरी सहित अन्य मांगों को लेकर नारे लगाते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

हड़ताल का नेतृत्व हायाघाट में संयोगिता चौधरी, रंजू झा बहादुरपुर में सविता कुमारी, सुमन कुमारी, विजय लक्ष्मी देवी, हनुमान नगर में अनीता देवी, रेणू कुमारी, सिंहवाड़ा में आशा देवी, चमन आरा, बहेरी में सरिता देवी, अनिता देवी, बहेड़ी निमैठी में ललिता देवी के नेतृत्व में सैकड़ों आशा ने विभिन्न प्रखंडों पर धरना-प्रदर्शन किया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें