Darbhanga ‘आपका शहर, आपकी बात’…जल-जमाव, अतिक्रमण, मिली 3 प्रमुख योजनाओं की सौगात। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने रखी समस्याएं। जल-जमाव, अतिक्रमण पर खुलकर सामने आई बात। मिला 4 माह में काम शुरू करने का वादा।
प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स।
Video “सच कहूं तो मैं बोलने की स्थिति में नहीं हूं …” — RJD नेता मनोज झा
View this post on Instagram
मंत्री संजय सरावगी का मिला नगरवासियों को साथ, तीन योजनाएं जल्द लेंगी आकार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश के नगर निकायों में “आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दरभंगा नगर निगम में इसकी शुरुआत वार्ड संख्या 21 से हुई। इस अवसर पर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी, उप महापौर नाजिया हसन, नगर आयुक्त और एक दर्जन से अधिक पार्षदगण मौजूद रहे।
आमजन ने रखी अपनी समस्याएं
कार्यक्रम स्थल हरिबोल तालाब सह पार्क परिसर में बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
पानी, अतिक्रमण, नगर निगम की योजनाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर लोगों ने अपनी बातें रखीं।
उपस्थित मंत्री, नगर आयुक्त, उप महापौर और पार्षदों ने सवालों का प्रत्यक्ष संवाद में उत्तर दिया।
तीन प्रमुख योजनाओं को मिली मंजूरी
आमसभा में लोगों ने वर्षों से लंबित मांगों को सामने रखा।
मंत्री संजय सरावगी ने आमजन की तीन प्रमुख मांगों को स्वीकार कर चार माह के भीतर कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया:
कोतवाली थाना से मिलान चौक तक सड़क निर्माण (वार्ड 21, 24, 25)
नगर निगम कार्यालय से सेनापत होते हुए किलाघाट चौक तक सड़क निर्माण (वार्ड 21, 22)
लाल पोखर, मुफ्ती मोहल्ला में भिंडा पर घाट निर्माण
मंत्री के आश्वासन पर उपस्थित नागरिकों ने उनका आभार प्रकट किया।
हर वार्ड में होगी “आपका शहर, आपकी बात” सभा
22 अप्रैल से 22 जून 2025 तक, दरभंगा नगर निगम के हर वार्ड में इस तरह की आमसभा आयोजित होगी।
उद्देश्य है कि आम जनता सीधे पदाधिकारियों और पार्षदों से संवाद कर अपनी समस्याएं साझा कर सके।
समस्याओं की समीक्षा के बाद, उपलब्ध बजट के अनुसार योजनाओं को स्वीकृति दी जाएगी और कार्यान्वयन प्रारंभ होगा।
वार्ड 21 में जनता-प्रशासन के बीच सेतु
“आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम ने दरभंगा के वार्ड 21 में जनता और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य किया। आम जनता ने न केवल खुलकर अपनी समस्याएं रखीं, बल्कि समाधान के आश्वासन भी पाए। इस पहल से नागरिकों में विश्वास और सहभागिता का नया संचार हुआ है। भविष्य में अन्य वार्डों में भी इस तरह की जन सहभागिता से स्थानीय विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।