

BIG BREAKING — Darbhanga में कहां हुआ भारी बवाल — BJP के किस नेता ने लगाया 15 बूथों पर ‘फर्जी मतदान’ का आरोप ? होगा पुनर्मतदान की मांग? पढ़िए बड़ी खबर …आरती शंकर, बिरौल। गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए मतदान के बाद कई बूथों पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई हैं।
भाजपा प्रत्याशी सुजीत कुमार ने इस मामले को गंभीर बताते हुए अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी से शिकायत दर्ज कर पुनर्मतदान की मांग की है।
भाजपा प्रत्याशी ने लगाए फर्जी मतदान के आरोप
सुजीत कुमार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि 06 नवंबर 2025 को हुए मतदान के दौरान
बूथ संख्या 75, 237, 239, 240, 241, 242, 243, 244, 250, 251, 252, 253, 254, 255 और 256 पर फर्जी पहचान पत्र (Fake ID Card) के जरिये मतदान कराया गया।
“निष्पक्ष मतदान प्रभावित हुआ” — सुजीत कुमार
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि इस प्रकार की अनियमितताओं से निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई है
और इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं।
उन्होंने दावा किया कि कई वास्तविक मतदाता वोट डालने से वंचित रह गए।
निर्वाचन पदाधिकारी से की जांच और पुनर्मतदान की मांग
प्रत्याशी सुजीत कुमार ने निर्वाचन पदाधिकारी से आग्रह किया कि संबंधित सभी बूथों की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र पुनर्मतदान की तिथि तय की जाए, ताकि मतदाताओं का विश्वास चुनाव प्रणाली में बना रहे।
उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई शिकायत की प्रति
इस मामले की प्रति जिला निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा, प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना को भी भेजी गई है।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वह इस मुद्दे को लोकतांत्रिक मर्यादा और पारदर्शिता के लिए आगे भी उठाते रहेंगे।








