बिरौल, देशज टाइम्स। अनुमंडल मुख्यालय स्थित चिन्हित भूमि पर विभाग के द्वारा वकालत खाना भवन का निर्माण कार्य की प्रकिर्या शुरू कर दिया गया है।
इसमें अधिवक्ताओं के बैठने के लिये कुर्सी टेबुल की व्यवस्था होगी। जो भवन का निर्माण कार्य चार महीने में पूर्ण कर लिया जायेगा। वकालत खाना का टेंडर प्रकिर्या होने के बाबजूद भी विभाग द्वारा निर्माण कार्य मे आनाकानी किये जाने पर दो दिन पूर्व अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे डीएम राजीव रोशन से स्थानीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चे लाल झा ने इसकी शिकायत की थी। इस पर डीएम ने संघ के अध्यक्ष को जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाये जाने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार, भवन निर्माण विभाग बेनीपुर के सहायक अभियंता संजीव पांडेय ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर अधिवक्ताओं की मौजूदगी में ले आउट किया। जेई श्री पांडेय ने बताया कि लगभग 55 लाख की लागत से संवेदक गुड़िया सिन्हा कन्ट्रक्सन की ओर से वकालत खाना यानी हॉल का निर्माण कार्य किया गया था।
वही डीएम द्वारा त्वरित पहल किये जाने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चे लाल झा, सचिव राज कपूर पांडेय, अधिवक्ता श्रवण कुमार चौधरी समेत अन्य अधिवक्ताओं ने इसके लिये डीएम का आभार प्रकट किया है।
वकालत खाना के निर्माण को लेकर 27 अगस्त को नव निर्मित व्यवहार न्यायालय भवन का उदघाटन करने पहुंचे पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह दरभंगा न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायाधीश संदीप कुमार ने भूमि पूजन कर इसका शिलान्यास किया गया था। अब वकालत खाना का निर्माण प्रकिर्या शुरू होने से अधिवक्ताओं के बीच हर्ष देखा जा रहा है। मौके पर पंकज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।