

दरभंगा, देशज टाइम्स। जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा समर बहादुर सिंह ने आदेश निर्गत करते हुए कहा कि जिले में लगातार भीषण गर्मी को देखते हुए सभी कोटि के सरकारी मदरसों में शैक्षणिक कार्य को 17 जून 2023 तक स्थगित किया गया था।
उन्होंने आदेश में कहा कि वर्तमान में मौसम में किसी तरह के परिवर्तन नहीं होने की स्थिति में तथा कतिपय स्रोतों से कुछ निजी विद्यालय के संचालन के संबंध में प्राप्त शिकायतों के
आलोक में वर्जित स्थिति में जिला अन्तर्गत कक्षा-01 से कक्षा-12वीं तक के सभी सरकारी-निजी विद्यालयों-सभी कोटि के अनुदानित विद्यालयों एवं मदरसा में शैक्षणिक कार्य को 24 जून 2023 तक स्थगित किया गया है।
उन्होंने सभी सरकारी-निजी विद्यालय-सभी कोटि के अनुदानित विद्यालयों एवं मदरसों के विद्यालय प्रधान, प्राचार्य, प्रधान मौलवी के साथ-साथ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इस आदेश का अक्षरस: पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।








