दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। आप अपने सामानों की रक्षा स्वयं करें वरना आपकी लापरवाही हमेशा आपको नुकसान देगी। मोटरसाइकिल हो या बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे हैं तो सतर्क रहिये वरना दुर्घटना आपके सामने खड़ी है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
खुली जगह रात में गाड़ी लगाना भी सुरक्षित नहीं है। आपकी लापरवाही से आपकी संपति चोर उड़ा ले जा सकता है।आपको सतर्क रहने की जरुरत है।
एक घटना सिमरी थाना क्षेत्र के कुमरपट्टी गांव से सामने आया है। दरवाजे पर खड़ी मोटर साइकिल को चोर उड़ा ले गया।चोरी विजय कुमार सहनी के दरवाजे पर लगी होंडा ड्रीम युगा बाइक की हुई है।
वाहन स्वामी का कहना है कि वह रात में दरवाजे पर रोज की भांति गाड़ी लगाया और जब सुबह जागा तो बाइक दरवाजे पर नहीं थी। काफी खोजबीन किया लेकिन गाड़ी का पता नही चला। विजय ने सिमरी थाना में प्राथमिकी कराया है।