अप्रैल,29,2024
spot_img

जाले क्वॉरंटाइन सेंटर में 24 मई को दिल्ली से आए अधेड़ की संदिग्ध मौत

spot_img
spot_img
spot_img

जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। काजी अहमद डिग्री कॉलेज जाले स्थित क्वारंटाईन सेंटर में आवासित एक अधेड़ की संदिग्ध मौत हो गई।
बताया जाता है वह दिल्ली से बस से बीते 24 मई को सीतामढ़ी से यहां अपने गांव आया था। घर आने पर उसे जाले स्थित डिग्री कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में रहने को भेजा गया।

क्वारंटाईन सेंटर में रह रहे आवासितों का कहना है कि डॉक्टरों की ओर से किसी भी आवासितों की जांच अबतक यहां नहीं की गई है। मृतक को बीती रात करीब एक बजे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके अलावे कई  ऐसे सिम्टम उसे होने लगे जिसे लिखकर सनसनी फैलाना देशज टाइम्स का  कतई इरादा नहीं।

उसी हालत यूं बिगड़ गई कि उसकी दशा देख उस कमरे में रह रहे आवासितों ने डर से उसे छोड़ कमरे से बाहर निकल गए। वहीं, आवासितो ने रेफरल अस्पताल के पीएनटी नंबर पर सूचना देने को डायल किया लेकिन कोई फोन रिसिव ही नही किया।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Gaya News | Railway Quarter में रेलकर्मी का मर्डर, लाश मिली नमक के बोरे में पैक, हौज में पड़ी लाश...शौक, शादी के किस्से हजार?

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक,बीडीओ राजेश कुमार, सीओ अनिल कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गंगेश झा मंगलवार की अहले सुबह मौके पर पहुंचे। वहीं, डॉ. गंगेश झा के समक्ष स्वाथ्य कर्मी टेक्नीशियन मो. अनवर ने लाश से नमूना लेकर जांच को भेज दिया है।

मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने मौजूद पदाधिकारियों से सरकार की ओर से निर्धारित अनुग्रह राशि देने की मांग की है। इस संदर्भ में सीओ  अनिल कुमार मिश्र ने जिला के उच्चाधिकारी से मोबाइल से वार्ता कर सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजन को अनुग्रह राशि दिलवाने में हर स्तर से सहयोग देने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News| सिंहवाड़ा स्वर्ण व्यवसायी चुन्नू ठाकुर अपहरण में अंतरजिला के 9 अपराधी दोषी करार, 15 मई को सजा पर फैसला

वहीं,सीओ ने मृतक के परिजनों को सात पीपी. ड्रेस देकर लाश ले जाकर कब्रिस्तान में मिट्टी में गाड़ने की बातों पर एंबुलेंस से झखुरी साह पोखर में भिंडा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया। मौके पर जाले पश्चिमी की मुखिया उनके पति गुलाब अंसारी, जाले उत्तरी के मुखिया व पति मो. ताज आमिर इकबाल,समेत बड़ी संख्या में कई पार्टी के कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता समेत अन्य मौके पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Patna High Court News | बिहार में 10 हजार से ज्यादा ANM की होगी बहाली, Patna High Court का Big Decision

जानकारी के अनुसार, मृतक जाले पश्चिमी वार्ड चार का रहने वाला था। चार भाइयों में सबसे बड़ा भाई था। अपने पीछे तीन पुत्र पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। वह वर्षों से दिल्ली के सदर बाजार स्थित होटल रॉयल में कुक का काम करता था। वह रोटी स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता था। बीते दो माह से लॉकडाउन के कारण होटल कारोबार पूर्ण ठप होने से वह बेरोजगार हो गया था। लॉकडाउन शिथिल होने पर वह दिल्ली से सीतामढ़ी को जानेवाली बस से घर वापस आया था।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें