
Darbhanga Crime News| Darbhanga Maharaja | दरभंगा महाराज के विभिन्न बैंकों के लॉकरों से अरबों के जेवरात गायब हैं। दरभंगा महाराज के विभिन्न बैंकों के लॉकरों से अरबों के जेवरात गायब हो गए हैं। मामला, काफी हाईप्रोफाइल है। इसको लेकर दरभंगा महाराज के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है।
Darbhanga Crime News| Darbhanga Maharaja | दाे मैनेजरों की गिरफ्तारी, खुलनें लगीं परतें बारी-बारी
वहीं, दरभंगा पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की त्वरित जांच शुरू की। साथ ही, महाराज से जुड़े दो मैनेजरों को जैसे ही गिरफ्तार किया। सारी परतें खुलनें लगीं।
Darbhanga Crime News| Darbhanga Maharaja | निशानदेही, एक ज्वेलर्स की गिरफ्तारी, जेवरातों की बरामदगी
इन दोनों की निशानदेही पर एक ज्वेलर्स को भी पुलिस ने त्वरित गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं, ज्वेलर्स के दुकान से काफी मात्रा में जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। इसका खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया, पूछताछ की जा रही है। अभी तहकीकात जारी है।
Darbhanga Crime News| Darbhanga Maharaja | कपिलेश्वर सिंह ने कहा है कि उनके विभिन्न बैंकों के लॉकर से अरबों रुपए के जेवरात गायब हैं
दर्ज एफआईआर में दरभंगा महाराज के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा है कि उनके विभिन्न बैंकों के लॉकर से अरबों रुपए के जेवरात गायब हैं। इसको लेकर प्राथमिकी दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना में उन्होंने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने अपने ही महाराज की ओर से बनाये गए ट्रस्ट के मैनेजर विष्णु कुमार झा और उदयनाथ झा पर लगाया है।
Darbhanga Crime News| Darbhanga Maharaja | आरोपी ट्रस्ट के मैनेजरों ने पुलिस के समक्ष कहा, हां है मुझे कबूल, मैं गुनहगार हूं,
मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के अनुसार दोनों गिरफ्तार आरोपी ट्रस्ट के मैनेजरों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह को कबूल भी कर लिया है।
Darbhanga Crime News| Darbhanga Maharaja | देश भर के 108 मंदिरों के आभूषण SBI के बैंक लॉकरों में
कुमार कपिलेश्वर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देश भर के 108 मंदिरों के आभूषण ट्रस्ट की ओर से SBI के बैंक लॉकर में रखे गए थे।
Darbhanga Crime News| Darbhanga Maharaja | कहते हैं सदर एसडीपीओ अमित कुमार
इस संबंध में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि कुमार कपिलेश्वर सिंह की ओर से बैंक लॉकर से करोड़ों रूपये के हीरे जवाहरात गायब होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महाराज से जुड़े दोनों मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है। वही उनकी निशानदेही पर एक ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। और उनके दुकान से काफी मात्रा में जेवरात भी बरामद किया गया है। इसको पूछताछ की जा रही है।