मई,6,2024
spot_img

झोली में सड़कों का शिलान्यास-तोहफा लेकर बिरौल पहुंचे मंत्री मदन सहनी,CM ने किया उद्धाटन

spot_img
spot_img
spot_img

उत्तम सेन गुप्ता, दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के दो-दो सड़कों शिलान्यास का तोहफा लेकर पड़री पहुंचे खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी का लोगों ने जमकर स्वागत किया। इस सकारात्मक प्रयास का एनडीए सरकार की उपलब्धि बताया।

 

पड़री पंचायत के मुखिया धीरेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कहा, मिठाई किसने बनाया वह महत्व नहीं रखता महत्व उस सौगात को लाने वाले व्यक्ति का होता है। उन्होंने कहा, इसके लिए मंत्री मदन सहनी को हम लोग भी इसकी भरपाई समय आने पर भोजन खिला कर करेंगे। मुखिया ने इसके लिए मंत्री को अभार प्रकट किया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक परमानंद ठाकुर ने कहा, आज का यह क्षण काफी ऐतिहासिक व उत्साह से भरा हुआ है। जो इस क्षेत्र के लिए यादगार रहेगा। उन्होंने मंत्री सह इस क्षेत्र के विधायक मदन सहनी को आशीर्वाद दिए। सिसौनी-शंकररोहाड़ व सुपौल के बस स्टैंड से बौराम पथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किए।jholi me shrko ka silanyashझोली में सड़कों का शिलान्यास-तोहफा लेकर बिरौल पहुंचे मंत्री मदन सहनी,CM ने किया उद्धाटन

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Elections | BJP के गोपालजी ठाकुर, RJD के ललित यादव से Show Cause

इन दोनों सड़क निर्माण के लिए खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने अनुशंसा किए थे। मुख्यमंत्री की ओर से शिलान्यास के बाद मंत्री मदन सहनी ने पड़री स्थित सत्ती माता मंदिर परिसर में पूर्व विधायक परमानंद ठाकुर व सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर मंत्री मदन सहनी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, इस क्षेत्र से कई बार विधायक रहने वाले से कोई हिसाब नहीं मांगा जा रहा है लेकिन प्रथम पंच वर्षीय में विधायक रहे व्यक्ति से हिसाब मांगा जा रहा है। लेकिन मंत्री  भी पीछे नहीं रहे, वैसे व्यक्ति को आड़े हाथ लेते हुए सवालों का एक एक जबाब क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से दिया।jholi me shrko ka silanyash

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News@May5 : खेत में फंसी Tejashwi Yadav की Car! लड़खड़ाते निकले बाहर

 

मंत्री ने शंकररोहाड़ चौक से सिसौनी तक तथा सुपौल बस स्टैंड से बौराम तक सड़क निर्माण का शिलान्यास कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से  संपन्न हो गया। इसके अलावा बिरौल को नगर परिषद का दर्जा मिला। 50 बेड का अनुमंडल अस्पताल, आईटीआई भवन,निबंधन कार्यालय,व्यवहार न्यायालय व अनुमंडल कार्यालय भवन के अलावा बगरासी मे 30 बेड अस्पताल भवन निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है।jholi me shrko ka silanyash

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कोसी तटबंध पर पक्की सड़क व उसका चौड़ी करण कार्य के अलावा बिरौल गंडौल सड़क का निर्माण करवा कर सहरसा व दरभंगा वासियों को जोड़ने का काम किया। इससे पूर्व उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राज्य के विभिन्न जिले में सड़क पुल का शिलान्यास व उदघाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को देखा। मौके प र विरेंद्र चौधरी, कन्हैया साह, संजय कुमार झा, नित्यानंद मंडल, मणिकांत मिश्र, प्रभाकर ठाकुर, माधव चौधरी, सरपंच अच्युतानंद ठाकुर, राजेश यादव सहित कई लोगों ने विचार रखे। jholi me shrko ka silanyash झोली में सड़कों का शिलान्यास-तोहफा लेकर बिरौल पहुंचे मंत्री मदन सहनी,CM ने किया उद्धाटन

यह भी पढ़िए शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन
शिक्षक संघ बिहार, अनुमंडल ईकाई बिरौल के शिष्टमंडल ने पड़री आएा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी को शिक्षकों के जायज मांगों को अविलंब पूरा करने के लिए अनुमंडल अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन पढ़ने के बाद इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन शिक्षकों को दिए। शिष्टमंडल में अनुमंडल अध्यक्ष के साथ महासचिव राम लाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष अमरनाथ मुखिया, मिडिया प्रभारी दिलीप कुमार सहनी, क्रांतिकारी शिक्षक राम कुमार ठाकुर, मनोज कुमार मिश्र, जीवछ कुमार,गायत्री देवी, आलिया आफरीन खानम, हीरा कान्त ठाकुर समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।झोली में सड़कों का शिलान्यास-तोहफा लेकर बिरौल पहुंचे मंत्री मदन सहनी,CM ने किया उद्धाटन

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News@May5 : खेत में फंसी Tejashwi Yadav की Car! लड़खड़ाते निकले बाहर

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें