Darbhanga News| दरभंगा के युवा हैं, रोजगार चाहिए, Vasitars में नौकरी का सुनहरा मौका, 4 जुलाई को जॉब कैंप| जहां 04 जुलाई (गुरुवार) को संयुक्त श्रम भवन के कार्यालय परिसर (Job camp to be held in Darbhanga on 4th July) में जॉब कैंप का आयोजन होगा।
Darbhanga News| Vasitars Pvt. Ltd. में नौकरी पाने का सुनहरा मौका
जानकारी के अनुसार, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 04 जुलाई (गुरुवार) को आईटीआई, रामनगर के निकट संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में Vasitars Pvt. Ltd. की ओर से पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।
Darbhanga News| Site Assistant, Applicator, Senior Applicator के लिए 25 पदों पर होगी नियुक्ति
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में Site Assistant, Applicator, Senior Applicator के लिए 25 पदों पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित किया गया है।
Darbhanga News| शानदार सैलरी,मुफ्त आवास, पीएफ, ईएसआई, ओवरटाइम, बोनस सबकुछ
उन्होंने बताया कि नियोजक की ओर से 12वीं, आई.टी.आई (फिटर/वेल्डर),डिप्लोमा/बी.टेक (मैकेनिकल) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। उन्होंने बताया कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 15,000/-रुपए से 30,000/- रुपए सहित अन्य मुफ्त आवास, पीएफ, ईएसआई, ओवरटाइम, बोनस, भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा।
Darbhanga News| उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने कहा
नियोजक की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को Pan India (Project Site) में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें। उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।
Darbhanga News| जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं…
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।