बेनीपुर। अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने उपकारा का निरीक्षण कर काराधीन बंदियों का हालचाल जाना। (Juveniles of Darbhanga Benipur Upkara will be sent to Children’s Home) सचिव श्री देव ने महिला वार्ड एवं पुरुष वार्डो का बारी बारी से निरीक्षण कर कैदियों से उनके रहन सहन व स्वास्थ्य की जानकारी ली।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
सचिव ने कहा-
उन्होंने तरुण वार्ड का निरीक्षण करते हुए कैदियों से उनके उम्र के संबंध में पूछताछ किया। जेलर भजन दास को निर्देश देते हुए सचिव ने कहा कि 26 जनवरी से जेलों में बंद जुवेनाइल को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
Darbhanga Benipur Upkara…इसकी सूचना अवश्य दें
यदि कोई जुवेनाइल बंदी किसी कारणवश यहां काराधीन हो तो इसकी सूचना अवश्य दें। ताकि उसे उचित विधिक सेवा प्रदान कर चिल्ड्रन होम भिजवाया जा सके।
उन्होंने जेल पीएलवी लाल कृष्ण झा और राकेश कुमार से भी विधिक सेवा के कार्यों के संबंध में पुछताछ किया तथा लिगल एड क्लिनिक के पंजियों की जांच की।
निरीक्षण के दौरान जेल विजीटिंग अधिवक्ता विनय कुमार झा व राजनाथ यादव भी थे।
मौके पर पैनल अधिवक्ता गजनफर अली खान, सहायक कुमार गौरव आदि मौजूद थे।