मई,5,2024
spot_img

कुशल कारीगरों का डाटा बेस तैयार करेगा दरभंगा प्रशासन,ए सिटी से आए लोग होंगे क्वॉरंटाइन

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने कहा है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन अवधि में 40000 से अधिक प्रवासी कामगार जिले में आ चुके हैं। प्रवासी कामगारों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ए केटेगरी के सिटी से आने वाले सभी प्रवासी कामगारों को अनिवार्य तौर पर 14 दिनों तक के लिए प्रखंड/पंचायत क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसके बाद वे लोग एक हफ्ते होम क्वारंटाइन में रहेंगे।

डीएम डॉ.एसएम ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से मुंबई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, सूरत, अहमदाबाद, फरीदाबाद, गुरूग्राम, नोएडा, कोलकता व बंगलौर को ए केटेगरी श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। इन शहरों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के रैंडम सैंपल टेस्टिग व राज्य के बाहर से लगातार आ रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से ग्रेड ए सिटी के प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन मे अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया गया है। इन शहरों से आने वाली महिला प्रवासी कामगारों को भी 14 दिनों तक प्रखंड क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

डीएम डॉ.एसएम ने  सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को राज्य के बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों का प्रखंड स्तरीय कैंप में निबंधन कराकर उन्हे क्वारंटाइन कराने को कहा है। कहा है कि क्वारंटाइन कैंप में प्रवासी कामगारों को पूर्व की तरह ही सभी बुनियादी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध होनी चाहिए। कहा कि उनके भोजन के मेन्यू में थोड़ा बहुत बदलाव करते रहने से लोगो के भोजन के प्रति अरुचि नहीं रहेगी। उन्होनें ये बातें कार्यालय प्रकोष्ठ मे आयोजित एक बैठक में कही है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| बिहार के 162 Affiliated Colleges को जल्द मिलेंगे Principals, नियुक्ति का रास्ता साफ, Appointment में इन्हें मौका

डीएम एसएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को उनके प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रवासी मजदूरों का कोविड/आपदा पोर्टल पर डाटा इंट्री कराने को कहा है। समीक्षा में सदर, बहादुरपुर, हनुमाननगर, मनीगाछी, तारडीह, बेनीपुर, बिरौल प्रखंडों का डाटा इंट्री 50 प्रतिशत से कम पाई गई है।

वहीं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में 90 प्रतिशत प्रवासी मजदूरों का कोविड पोर्टल पर डाटा इंट्री हो गया है। डीएम ने कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के टीम के कार्य की सराहना किया है और 50 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले संबंधित प्रखडों को कल तक 90 प्रतिशत प्रवासी मजदूरों का डाटा कोविड पोर्टल पर इंट्री पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Elections | BJP के गोपालजी ठाकुर, RJD के ललित यादव से Show Cause

उन्होंने बताया कि है कि प्रवासी मजदूरों को किसी न किसी रोजगार से जोड़ने की जरूरत है ताकि इनका जीवन यापन सुगम हो सके। इसलिए सभी प्रवासी मजदूरों का डाटा बेस तैयार कर कोविड पोर्टल पर अपलोड की जाए। कहा है कि प्रवासी कामगारो को क्वारंटाइन कैंप में मनरेगा योजना के तहत निबंधन कराकर उन्हें जॉब कार्ड निर्गत किया जाए।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| राम चौक पर ट्रांसफार्मर की धधकी आग, अगल-बगल की 10 दुकानें राख

क्वारंटाइन कैंप में सोख्ता का निर्माण, वर्षाजल संचयन संयत्र का निर्माण कार्य में इनको लगाया जाये, ताकि इनकी आदमनी का जरिया बढ़े। इन्हें जीविका संगठन से जोड़ देने पर भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इस बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, प्रशिक्षु सहायक समाहर्त्ता विनोद दूहन, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, सिविल सर्जन, सभी प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रभारी आदि उपस्थित थे।कुशल कारीगरों का डाटा बेस तैयार करेगा दरभंगा प्रशासन,ए सिटी से आए लोग होंगे क्वॉरंटाइन

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें