

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। 78 कुशेश्वरस्थान (सु) विधानसभा उपचुनाव की घोषणा भले ही नहीं हुआ हो लेकिन प्रशासनिक स्तर पर चुनाव पूर्व की तैयारी लगभग पूरी (Administrative preparations for assembly by-election started in Kusheshwarsthan) कर ली गई है।
कई बूथों का भौतिक सत्यापन
इस विधानसभा का दो प्रखंड बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने से अधिकांश बूथों पर जाने के लिए अधिकारियों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। विधानसभा उपचुनाव को लेकर अवर निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा अबू परवेज हैदर हैदरी के नेतृत्व में पदाधिकारी की टीम कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के कई बूथों का भौतिक सत्यापन किया।
इस दौरान मतदाताओं ने अपनी समस्या को उनके पास रखा। अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही।
अनिप श्री हैदरी ने देशज टाइम्स को बताया कि वर्तमान समय में बाढ़ के पानी से यह क्षेत्र घीरा है।ऐसी संभावना है कि चुनाव की घोषणा होने तक इसके जलस्तर मे कमी आ जाऐगी।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं को अपने बूथों पर जाने के सुविधा हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 78कुशेश्वरस्थान (सु ) विधानसभा क्षेत्र मे कूल 368 मतदान केंद्रों मे मूल 248 एवं 120 सहायक मतदान केंद्र हैं। सभी का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है।
फोटो। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के बूथों का सत्यापन करने जा रहे अधिकारी।








