
कुशेश्वरस्थान। खाद दुकानदारों की मनमानी से परेशान किसानों ने शुक्रवार को पूर्वी प्रखंड के बीडीओ कार्यालय में जाकर बीडीओ किशोर कुमार का घेराव करते हुए जमकर (fertilizer in kusheshwarsthan) नारेबाजी की।
किसानों की समस्या को सुनते हुए बीडीओ किशोर कुमार ने त्वरित कार्रवाई की और खाद रखे दुकानदारों को खाद्य वितरण करने का निर्देश दिया आनाकानी करने पर दुकानदारों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार, 2 दिन पूर्व खाद दुकानदारों के पास 1200 यूरिया खाद की आपूर्ति हुई। लेकिन दुकानदार खाद वितरण में मनमानी कर रहे थे और ऊंची दामों पर खाद को बेच रहे थे इसी को लेकर जरूरतमंद किसानों ने शुक्रवार को दोपहर बाद बीडीओ कार्यालय में पहुंचे।
अपनी समस्या बताते हुए कार्यालय में अड़ गई। कहा कि जब तक खाद नहीं मिलेगी तो प्रखंड मुख्यालय से नहीं जाएंगे। स्थिति की नजाकत को देखते हुए बीडीओ श्री कुमार ने तत्काल दुकानदारों एवं कृषि विभाग के अधिनस्थ अधिकारियों को कार्यालय कक्ष में बुलाकर खाद की वितरण की समीक्षा की और अविलंब उपलब्ध खादों का वितरण प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
बीएओ अमरेश प्रसाद गुप्ता ने बताया
कि वर्तमान में 4 दुकानदारों के पास 2 दिनों में 1200 सौ यूरिया खाद की पैकेट आई है। इसका वितरण किया जा रहा है। इस बात को सुनकर मौके पर उपस्थित किसानों ने बीएओ के उस बात को काटते हुए बताया कि कोई भी दुकानदार खाद नहीं दे रहे हैं।
यह सुन बीडीओ श्री कुमार ने चारों दुकानदार के प्रतिष्ठान पर प्रखंड स्तर से कृषि समन्वयक को प्रतिनियुक्त करते हुए खाद्य वितरण प्रारंभ करवाया। इससे किसानों ने राहत की सांस ली।
बताते चलें कि यूरिया खाद की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। इसको लेकर दुकानदार मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं और किसानों से मोटी रकम की वसूली करते हैं।