मई,2,2024
spot_img

Darbhanga का वो School जहां 30 सालों से 800 छात्रों के लिए सिर्फ 1 कमरा…, 24 प्वाइंट में समझिए School की बदहाली

आजादी के बाद 1976 तक खपड़ा के मकान में चल रहा था, 1976 में सरकार की ओर से शिक्षा विभाग ने 3 कमरे बनाए, जो आज, 2024 तक मात्र 1 कमरें में सिमटा के रह गया है...

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

spot_img

रभंगा के प्रखंड कुशेश्वरस्थान अंतर्गत चिगड़ी सिमराहा पंचायत के मध्य विद्यालय चिगड़ी मध्य विद्यालय के आठ सौ छात्र-छात्राओं एक रूम में भविष्य निर्माण के लिए विवश हैं। स्कूल प्रबंध की बेबसी है।

पढ़ने के लिए स्कूल में कोई भवन नहीं

दरभंगा के प्रखंड कुशेश्वर स्थान अंतर्गत चिगड़ी सिमराहा पंचायत के मध्य विद्यालय चिगड़ी स्कूल का भवन के बॉउंड्री बाल की हालत जर्जर है। विधि व्यवस्था समुचित सुविधा का अवलोकन करने के बाद यही पाया गया है कि गत 30 साल से 800 से अधिक नामांकित छात्र एवं छात्राओ को पढ़ने के लिए स्कूल में कोई भवन नहीं है।

3 कमरों में संचालित स्कूल की असलीयत यह है

देश आजादी के बाद 1976 तक मध्य विद्यालय चिगड़ी खपड़ा के मकान में चल रहा था। 1976 में सरकार की ओर से मध्य विद्यालय चिगड़ी को शिक्षा विभाग के माध्यम से 3 रूम बनाया गया है, जो अभी वर्ष 2024 तक मात्र 3 रूम में विद्यालय संचालन हो रहा है।

10000 से अधिक जनसंख्या पर एकमात्र स्कूल

चिगड़ी परकोलिया अकौनमा गांव का 10000 से अधिक जनसंख्या में एक मात्र स्कूल है। इसमें कुल 800 से अधिक छात्र छात्राएं नामांकित हैं। मध्य विद्यालय चिगड़ी में 3 रूम में से एक रूम को आफिस बनाया गया है।

Kusheshwarsthan Chigdi Middle School of Darbhanga. Photo: Deshaj Times
Kusheshwarsthan Chigdi Middle School of Darbhanga. Photo: Deshaj Times

एक रूम में भोजन सामग्री, आती है मोटी राशि

एक रूम में भोजन बनता ओर सामग्री रखता है। 1976 से अभी तक मध्य विद्यालय चिगड़ी का भवन को एक बार भी रिपेयरिंग नही किया गया है।

Kusheshwarsthan Chigdi Middle School of Darbhanga. Photo: Deshaj Times
Kusheshwarsthan Chigdi Middle School of Darbhanga. Photo: Deshaj Times

जर्जर हालत में पड़ा हुआ जिसका साक्ष्य प्रस्तुत कर रहा हूं। विद्यालय विकास कार्य के लिए हर साल मोटी राशि आती है। उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए निम्न मांग सरकार और स्कूल प्रशासन से करते हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Aurangabad Road Accident| दो बाइक में सीधी टक्कर, महिला समेत 3 की मौत

स्कूल के लिए सड़क नहीं, बनें 25 कमरें

1 मध्य विद्यालय चिगड़ी पर छात्र/छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं को स्कूल तक जाने के लिए सड़क बनाया जाए।

Kusheshwarsthan Chigdi Middle School of Darbhanga. Photo: Deshaj Times
Kusheshwarsthan Chigdi Middle School of Darbhanga. Photo: Deshaj Times

2 मध्य विद्यालय चिगड़ी का वर्तमान प्रधानचार्य को पदमुक्त किया जाए। क्योंकि उसी चिगड़ी गांव की होने के कारण दबंगिरी करती है, जब कोई विकास कार्य का बात करते हैं तो अन्य महिला के माध्यम से फंसाने की धमकी देती है।
3 मध्य विद्यालय चिगड़ी में कुल नामांकित छात्र छात्राओं के आधार पर 25 रूम बनाया जाय।

भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए

4 मध्य विद्यालय चिगड़ी में भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए। 5 मध्य विद्यालय चिगड़ी में बने स्कूल को चहारदीवारी करवाई जाय। 6 मध्य विद्यालय चिगड़ी में बने भवन को मरोमत कर रंग पेंट करवाया जाय। 7 मध्य विद्यालय चिगड़ी में विधि व्यवस्था पर नजर के लिए CCTV लगाया जाए। 8 मध्य विद्यालय चिगड़ी में बिजली के साथ लाइट पंखा सहित मोटर सिंटेक्स सहित लगाई जाए।

बायोमैट्रिक से दर्ज हो उपस्थिति, बनें लाइब्रेरी

9 मध्य विद्यालय चिगड़ी में शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति को सुनिश्चित करने हेतु बायोमेट्रिक मशीन लगाया जाए। 10 मध्य विद्यालय चिगड़ी में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए बैंच डेस्क उपलब्ध करवाया जाए। 11 मध्य विद्यालय चिगड़ी में छात्र-छात्राओं को टेक्नोलॉजी के दृष्टिकोण से कंप्यूटर कक्ष संचालित करवाया जाए। 12 माध्यम विद्यालय चिगड़ी में पुस्तकालय खुलवाया जाय।

अभिभावकों के साथ हर माह बैठक हो,चलाना होगा अभियान

Kusheshwarsthan Chigdi Middle School of Darbhanga. Photo: Deshaj Times
Kusheshwarsthan Chigdi Middle School of Darbhanga. Photo: Deshaj Times

13 मध्य विद्यालय चिगड़ी में छात्र छात्राओं के उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के लिए अभिभावकों के साथ हर माह बैठक करवाने के लिए पत्र जारी किया जाय। 14 मध्य विद्यालय चिगड़ी में छात्र छात्राओं को उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जाए।

यह भी पढ़ें:  Siwan News| आर्केस्ट्रा में गाने की फरमाइश पर बराती की पहले पिटाई, फिर चाकू से गोद हत्या

कार्यक्रम, बुक, पोषक राशि और हो ट्रांसफर्र

15 मध्य विद्यालय चिगड़ी के छात्र छात्राओं को मेधावी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के साथ साथ भिन्न भिन्न प्रकार का कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित किया जाय। 16 मध्य विद्यालय चिगड़ी में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को समय पर बुक ओर पोषक राशि दिया जाय। 17 मध्य विद्यालय चिगड़ी में पदस्थपित स्थानीय प्रधानचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं को दूसरे पंचायत में स्थानांतरित किया जाय।

कमेटी से हो जांच, निकलना चाहिए समाधान

18 मध्य विद्यालय चिगड़ी के प्रधानाचार्य के कार्यकाल को जांच टीम से जांच करवाई जाए।
19 मध्य विधालय चिगड़ी में शिक्षा समिति का गठन कर सार्वजनिक करवाया जाय।

Kusheshwarsthan Chigdi Middle School of Darbhanga. Photo: Deshaj Times
Kusheshwarsthan Chigdi Middle School of Darbhanga. Photo: Deshaj Times

बनी कमेटी को जांच टीम से जांच करवाया जाय

20 मध्य विद्यालय चिगड़ी में लगातार वर्षों से गुप्त रूप से सचिव पद पर चयनित करने का प्रणाली को खत्म करते हुए नए सचिव को चयनित किया जाय एवं वर्षो से बने सचिव के कार्यकाल को जांच टीम से जांच कराया जाय।

नामांकन में ये कैसा खेल

Kusheshwarsthan Chigdi Middle School of Darbhanga. Photo: Deshaj Times
Kusheshwarsthan Chigdi Middle School of Darbhanga. Photo: Deshaj Times

21 मध्य विद्यालय चिगड़ी को 1976 से अभी तक विकास कार्य के लिए आवंटित राशि कहा गया है। उस राशि को उच्च स्तरीय जांच टीम से जांच कराया जाय। 22 मध्य विद्यालय चिगड़ी के प्रधानाचार्य की ओर से हर साल नए बच्चों के नामंकन के लिए 500, SLC देने के लिए 500, डुप्लीकेट SLC देने के लिए 2000, नए बच्चों का नामांकन के समय आधार कार्ड पर निर्धारित तिथि को गलत कर गलत तिथि चढ़ाकर सुधार करवाने के नाम पर 1500 रुपया लेने की बात जानकारी मिली है। इसकी भी जांच कराई जाय।

इसकी भी जांच कराई जाए

23 मध्य विद्यालय चिगड़ी के वर्तमान प्रधानाचार्य 2022 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चिगड़ी बूथ पर दंडाधिकारी पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, EVM मशीन फोड़ने व दंगा भड़काने जैसे कांड में FIR हुआ। उस आलोक में सस्पेंड के ठीक उपरांत पुनः मध्य विद्यालय चिगड़ी के प्रधानाचार्य कैसे बनी। इसकी भी जांच कराई जाय।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| Siyaram Jewelers से Rs10 lakh की लूट, एक अपराधी को खदेड़कर दबोचा, जमकर पीटा

24 उपरोक्त प्रकरण में जांच के आलोक में दोषी शिक्षक या शिक्षिका के ऊपर प्रशसनिक करवाई करवाना सुनिश्चित किया जाए। 25 मध्य विद्यालय चिगड़ी में किचेन रूम चापाकल बाथरूम सहित सुविधा उपलब्ध करवाई जाय।

जांच के वक्त ये आंच कैसी, सूचना करता है कौन लीक

वही स्थानीय ग्रामीणों रामचंद्र यादव सहित लोगों ने कहा, जब कोई जांच में आता है तो पहले ही आफिस से सूचना मिल जाती है। स्कूल को तो सभी बच्चों को बुलाकर अपने कोरमा पूरा कर लेती है और शिक्षा से संबंधी कोई सुविधा नहीं देती हैं।

सरकार की पहल, बेहतर शिक्षा देने की कवायद उतर नहीं रहा धरातल पर

Darbhanga का वो School जहां 30 सालों से 800 छात्रों के लिए सिर्फ 1 कमरा..., 24 प्वाइंट में समझिए School की बदहाली

इस दशा में बच्चों नही पढ़ सकेंगे। बेहतर शिक्षा के लक्ष्य से सरकार शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाती है, लेकिन वह कदम या तो जिला से प्रखंड मुख्यालय तक रह जाता है या शिक्षा विरोधी भ्रष्ट लोगों की भेंट चढ़ जाता है।

बच्चों का बेहतर भविष्य संवरें, यही चाहत

सरकार दे ध्यान। शिक्षा विभाग करें पहल। मकसद यही, आने वाले बच्चों का भविष्य शानदार बनें। आने वाला समाज शिक्षित हो सके। मौके पर ठिठर यादव, सुधारी यादव, भदई यादव, मदन यादव, चंदन कुमार, मिंटू कुमार, प्रमोद कुमार, रवींद्र कुमार, साधु कुमार, ओम प्रकाश, रामचंद्र यादव अंबेडकर यादव विनोद यादव सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों उपस्थित थे।

 

(लेखक दरभंगा के सोशल वर्कर हैं। यह लेखक के अपने विचार हैं)

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें