उत्तम सेन गुप्ता देशज टाइम्स कैंप कुशेश्वरस्थान। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कुशेश्वरस्थान का दौरा के पीछे उनका दो मकसद माना जा रहा है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
एक तो स्थानीय प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को दिये जा रहे सहायता का निरीक्षण करना और दुसरा मुख्य उद्देश्य समता पार्टी के समय से नीतीश कुमार के साथ जुड़े विधायक स्व.शशि भूषण हजारी एवं उनकी पत्नी के निधन से मर्माहत हुए परिजनों से भेंट करना।
राजनीति गलियारों से जो बात निकल कर सामने आ रही है वह है शशि भूषण हजारी के बड़े पुत्र अमन हजारी को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र ( सु ) से उपचुनाव मे प्रत्याशी बनाने की संभावना है।
ऐसी चर्चा है कि मुख्यमंत्री जदयू के इस सीट को बरकरार रखना चाहते हैं।इसके लिए वे सोच समझ कर तथा काफी मंथन के बाद ही प्रत्याशी की घोषणा करने वाले है।
इधर अपने स्वर्गीय पिता व तीन बार से विधायक रहे शशि भूषण हजारी के जगह की भरपाई करने के लिए अमन कुमार उपचुनाव में बतौर जदयू प्रत्याशी बनना चाहते हैं।
इन्हें और इनके समर्थक को यह उम्मीद है कि अमन को माता पिता के निधन से उन्हें इस क्षेत्र के मतदाता सहानुभूति वोट अवश्य देंगे। इसके लिए क्षेत्र के लोगों से अपना संपर्क लगातार बनाए रखे हैं।
जबकि महेश्वर हजारी के पुत्र शनी हजारी के नामों का भी चर्चा राजनीति गलियारों मे होने लगी है।
फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव मे किन्हें जदयू का प्रत्याशी बनाया जाएगा इसकी विधिवत घोषणा नहीं की गई है।

You must be logged in to post a comment.