आंचल कुमारी, दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के उपप्रमुख साजिद बबलू सहित नौ पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, उपप्रमुख बबलू ने इसे राजनीतिक साजिश बताया। फिलहाल जमीन और मारपीट से जुड़े पूरे मामले की सिंहवाड़ा पुलिस जांच कर रही है।
उपप्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलू समेत 4 नामजद और 5 अज्ञात पर FIR
जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के उपप्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलू समेत चार नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह मामला कटारिया निवासी मो. इरफान ने सिंहवाड़ा थाना में दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला
शिकायतकर्ता ने बताया कि आम के बगीचे में मारपीट के दौरान डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
आरोप है कि जब वह अपने साले नजीब खान के साथ बगीचे में आम झड़ने की सूचना पर पहुंचे, तो हमला कर दिया गया।
हमलावरों ने कथित तौर पर जबरन जमीन लिखवाने का दबाव बनाया और मना करने पर अनुसूचित जाति एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी।
एफआईआर में किनका नाम
साजिद मुजफ्फर बबलू (उपप्रमुख)
राम केवल पासवान
बाबू पासवान
सुमित्रा देवी
मलभोगिया देवी
इसके अलावा पांच अज्ञात लोग भी एफआईआर में शामिल किए गए हैं।
उपप्रमुख ने क्या कहा
उपप्रमुख साजिद बबलू ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है।
उन्होंने कहा कि यह अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट के विरोध का नतीजा है और आरोप बेबुनियाद हैं।
सिंहवाड़ा प्रखंड में भूमि विवाद और राजनीति का टकराव
दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड में भूमि विवाद और राजनीति का टकराव एक बार फिर सामने आया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।