आंचल कुमारी।Darbhanga News। Kamtaul News। मधुबनी का तस्कर 150 बोतल शराब के साथ गोपालपुर गुमटी पर धराया मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के दुधैल गांव निवासी सत्यम झा को कमतौल पुलिस ने शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे गोपालपुर गुमती के निकट वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर के ग्लैमर बाइक पर लदे 150 बोतल नेपाली शराब के साथ दबोच लिया।
जहां, सत्यम (Madhubani smuggler caught with liquor in Darbhanga) तस्करी के लिए शराब लेकर जा रहे थे। शनिवार को सत्यम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Darbhanga News। Kamtaul News। पुअनि मो. जियाउद्दीन ने बताया
जानकारी के अनुसार, पुअनि मो. जियाउद्दीन ने बताया पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। संदिग्ध अवस्था में भाग रहे बिना नंबर प्लेट की ग्लैमर बाइक पर सवार एक युवक को खदेड कर पकड़ा गया। बाइक पर लदे बोरा की तलाशी लेने पर 300 एमएल की 150 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ।
Darbhanga News। Kamtaul News। लिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया
तस्कर की पहचान मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के दुधैल गांव निवासी सत्यम झा के रूप में हुई. तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक सहित शराब को जप्त कर थाना लाया गया। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।








