

Darbhanga News| पति परदेश में, नहीं हो रहा था संतान, मौलाना के झाड़-फूंक के झांसे में आई, हवसी ने किया यौन शोषण, हो गई गर्भवती। जहां, झाड़ फूंक के नाम पर यौन शोषण करने वाला मौलाना (Maulana made victim pregnant in Darbhanga, arrested) आखिरकार गिरफ्त में आ ही गया। जहां, मनीगाछी प्रखंड की नेहरा थाना की पुलिस ने इस दरिंदे को दबोचकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, झाड़ फूंक के बहाने इस दरिंदे ने यौन शोषण कर विवाहिता युवती को गर्भवती कर दिया था। इस मौलाना आलमगीर को नेहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विवाहिता युवती का ससुराल बहेड़ा थाना के एक गांव में है। उसका मायके नेहरा थाना क्षेत्र में पड़ता है।
जानकारी के अनुसार, बाजितपुर थाना क्षेत्र के बेलाही गांव निवासी यह मौलाना नेहरा हाट चौक पर किराए के मकान में रहकर झाड़ फूंक के नाम पर ऐसे घिनौने काम किया करता था। दो पूर्व पीड़ित महिला की शादी हुई थी। इस बीच इसे कोई भी संतान नहीं हुई। इसकी चाहत में करीब तीन माह पूर्व पहली बार अपनी सास के साथ इस मौलाना के पास पहुंची। उसके संपर्क में आने के बाद धीरे-धीरे अकेले आने का सिलसिला जारी हुआ।
बाद में मौलाना ने अपने जाल में फंसाकर इसके साथ यौन संबंध बनाना शुरू किया। इस दौरान विवाहिता युवती गर्भवती हो गई। बताया जाता है कि युवती का पति विगत 6 माह से भी अधिक समय से दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहा है। उसके परोक्ष में युवती के गर्भवती होने पर उसके परिजनों ने जब इस संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो युवती ने सारी घटनाओं की जानकारी दी।
नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया
विवाहिता युवती दो माह की गर्भवती है। इस घटना से क्षुब्ध युवती के ससुराल वालों ने जब उसे घर से बाहर निकालने का फैसला किया तो पीड़ित महिला ने नेहरा थाना में मो. आलमगीर पर यौन शोषण का आरोप लगाकर आवेदन दिया। पीड़ित युवती के आवेदन पर नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने मो. आलमगीर को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि मौलाना आलमगीर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।








