back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

दरभंगा में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, मखाना और मधुबनी पेंटिग में विशेष कार्य करने की जरूरत, जीविका दीदी करें रसोई से संबंधित सामग्रियों का उत्पादन, होगा मार्केटिंग

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

रभंगा। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं पंचायती राज मंत्रालय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्थानीय समाहरणालय के अम्बेडकर सभागार में  जिले में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चलाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जीविका, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी स्कीम, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक की।

 

बैठक में जीविका के डीपीएम ने बताया कि दरभंगा में लगभग 05 लाख जीविका दीदी हैं, जिन्हें बैंक ऋण 01 प्रतिशत् ब्याज पर उपलब्ध कराकर रोजगार सृजन करवाया जा रहा है। इसमें 06 सौ करोड़ रूपये की निधि निवेशित है। साथ ही 4.5 करोड़ रूपये का रिभलविंग फंड लगा हुआ है।

मंत्री गिरिराज सिंह ने मखाना एवं मधुबनी पेंटिग में विशेष कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रसोई की सामाग्री यथा- मशाला, अनाज, सब्जी जीविका दीदीयों के माध्यम से उत्पाद करवाया जा सकता है।

 

इसकी मार्केटिंग की व्यवस्था प्रशासन के स्तर पर करनी होगी। इसमें रोजगार के असीम संभावना है। सत्तू, चुरा में अलग-अलग फ्लेवर डालकर पैकेजिंग की जा सकती है। टमाटर, केला, अदरक एवं लहसून का पाउडर बनाया जा सकता है।

दरभंगा में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, मखाना और मधुबनी पेंटिग में विशेष कार्य करने की जरूरत, जीविका दीदी करें रसोई से संबंधित सामग्रियों का उत्पादन, होगा मार्केटिंग

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में स्वंय सहायत समूह के सदस्य की संख्या 2.35 करोड़ से बढ़ 8 करोड़ हो गया है और 80 हजार करोड़ रूपये की निधि को बढ़ाकर 4 लाख करोड़ रूपये कर दिया गया है। एन.पी.ए. भी 9.58 प्रतिशत् से घटकर 2.5 प्रतिशत् हो गया है।

उन्होंने डी.एम.पी. (जीवका) को कहा कि जीविका दीदी के लिए इस प्रकार की योजना बनायी जाए कि वह वर्ष में कम से कम 01 लाख रूपये की आमदनी कर सके। इसके लिए उन्हें पूसा कृषि विश्वविद्यालय से भी सहयोग प्राप्त करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि फूल की खेती को भी प्रोत्साहन दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संबंध में उप विकास आयुक्त ने बताया कि 01 लाख 99 हजार 547 आवासों की स्वीकृति अबतक प्रदान की गयी है। जिनमें से 01 लाख 49 हजार 186 आवासों का निर्माण पूर्ण कराया गया है। मिशन होली के दौरान 10 अप्रैल को 41 हजार घरों में गृह प्रवेश कार्यक्रम करवाया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 03 लाख 86 हजार 614 शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया था, जो लगभग पूर्ण हो चुका है।

मनरेगा के तहत अप्रैल से जून तक 42 हजार 280 लोगों को जोड़ा गया है। 06 हजार नये जॉब कार्ड बनाये गये है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 367 सड़कों का निर्माण कराया गया है।

दरभंगा में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, मखाना और मधुबनी पेंटिग में विशेष कार्य करने की जरूरत, जीविका दीदी करें रसोई से संबंधित सामग्रियों का उत्पादन, होगा मार्केटिंग

बैठक में सांसद गोपाल जी, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग, सहायक समाहत्र्ता अभिषेक पलासिया, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारीगण एवं जीविका के दीदीगण उपस्थित थे।

दरभंगा में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, मखाना और मधुबनी पेंटिग में विशेष कार्य करने की जरूरत, जीविका दीदी करें रसोई से संबंधित सामग्रियों का उत्पादन, होगा मार्केटिंग

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें