back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा से Mithila Student Union ने किया केंद्रीय मंत्री डॉ. सुभाष सरकार पर अटैक, कहा, चलेगा रात 8 से 10 मिथिला विरोधी सरकार के खिलाफ #Maithili_In_CTET पर ट्विटर ट्रेंड,मैथिली पर टिप्पणी पड़ा सरकार पर भारी, पढ़िए सांसद गोपालजी ठाकुर का खबर कनेक्शन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

रभंगा। एमएसयू (Mithila Student Union) ने अपने कार्यालय पर विद्या भूषण राय के नेतृत्व में बैठक करते हुए सरकार के खिलाफ ट्विटर ट्रेंड चलाने का फैसला किया है।

 

बैठक में संगठन के विभिन्न स्तर के प्रबुद्ध सेनानी उपस्थित रहे। सबों ने प्रबल स्वर में केंद्र सरकार के राज्य केंद्रीय मंत्री डॉ. सुभाष सरकार की ओर से दरभंगा सांसद के प्रश्न पर तर्कहीन, जाहिल व अनपढ़ वाले बयान का कड़े शब्दों में निंदा की।

दरभंगा से Mithila Student Union ने किया केंद्रीय मंत्री डॉ. सुभाष सरकार पर अटैक, कहा, चलेगा रात 8 से 10 मिथिला विरोधी सरकार के खिलाफ #Maithili_In_CTET पर ट्विटर ट्रेंड,
दरभंगा से Mithila Student Union ने किया केंद्रीय मंत्री डॉ. सुभाष सरकार पर अटैक, कहा, चलेगा रात 8 से 10 मिथिला विरोधी सरकार के खिलाफ #Maithili_In_CTET पर ट्विटर ट्रेंड,

विद्या भूषण राय ने बताया
रात 8 से 10 मिथिला विरोधी सरकार के खिलाफ #Maithili_In_CTET पर ट्विटर ट्रेंड चलाया जाएगा। इसमें हजारों लोग सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध का स्वर मजबूत करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga: वंदे मातरम् के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे, देशभक्ति के रंग में रंगा Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan; प्राचार्या श्रावणी शिखा ने कहा- यह समर्पण का प्रतीक

बैठक को संबोधित करते
अविनाश भारद्वाज व गोपाल चौधरी ने डॉ. सुभाष सरकार के बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कठोर शब्दो में कहा कि मैथिली भाषा के विषय में आपका ज्ञान इतना संकीर्ण हैं, आपने मैथिली जैसी पुरातन भाषा को हिंदी की उपभाषा कहा।

हिंदी शब्द का जन्म भी नहीं हुआ था मैथिली तब की भाषा है
संभवत. संस्कृत से भी प्राचीन भाषा है। इसे आपने उपभाषा संबोधित कर मिथिला का उपहास किया है। केवल हिंदी ही नहीं हिंदुस्तान की सभी भाषाएं जहां से कविताओं का संस्कार पाती हैं, वही महाकवि विद्यापति की भाषा है मैथिली।

इसे हिंदी की उपभाषा कह देना बौद्धिकता का पतन मात्र नहीं, अपने ही संस्कार को अनदेखा करना भी है। संविधान के मूलभूत ज्ञान के बिना केंद्रीय राजमंत्री का पद पर आसीन रहना, पद और संविधान दानों के गरिमा को भंग ही करेगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election में हद: BLO की लापरवाही से मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, 78 वर्षीय सोनावरी देवी को मृत घोषित कर लिस्ट से हटाया
दरभंगा से Mithila Student Union ने किया केंद्रीय मंत्री डॉ. सुभाष सरकार पर अटैक, कहा, चलेगा रात 8 से 10 मिथिला विरोधी सरकार के खिलाफ #Maithili_In_CTET पर ट्विटर ट्रेंड,
दरभंगा से Mithila Student Union ने किया केंद्रीय मंत्री डॉ. सुभाष सरकार पर अटैक, कहा, चलेगा रात 8 से 10 मिथिला विरोधी सरकार के खिलाफ #Maithili_In_CTET पर ट्विटर ट्रेंड,

मैथिली को हिंदी की उपभाषा बताने से विभाग और अधिकारियों के बौद्धिक स्तर पर सवालिया निशान लग रहा है । मैथिली पहले से ही भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में है।

इस बैठक में CA अजीत मिश्रा, संतोष मिश्रा, उदय नारयण झा , अविनाश साहनी , संजय जी , भारत झा , विकास चौधरी, संतोष सिंह समेत दर्जनों उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें