

दरभंगा। एमएसयू (Mithila Student Union) ने अपने कार्यालय पर विद्या भूषण राय के नेतृत्व में बैठक करते हुए सरकार के खिलाफ ट्विटर ट्रेंड चलाने का फैसला किया है।
बैठक में संगठन के विभिन्न स्तर के प्रबुद्ध सेनानी उपस्थित रहे। सबों ने प्रबल स्वर में केंद्र सरकार के राज्य केंद्रीय मंत्री डॉ. सुभाष सरकार की ओर से दरभंगा सांसद के प्रश्न पर तर्कहीन, जाहिल व अनपढ़ वाले बयान का कड़े शब्दों में निंदा की।

विद्या भूषण राय ने बताया
रात 8 से 10 मिथिला विरोधी सरकार के खिलाफ #Maithili_In_CTET पर ट्विटर ट्रेंड चलाया जाएगा। इसमें हजारों लोग सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध का स्वर मजबूत करेंगे।
बैठक को संबोधित करते
अविनाश भारद्वाज व गोपाल चौधरी ने डॉ. सुभाष सरकार के बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कठोर शब्दो में कहा कि मैथिली भाषा के विषय में आपका ज्ञान इतना संकीर्ण हैं, आपने मैथिली जैसी पुरातन भाषा को हिंदी की उपभाषा कहा।
हिंदी शब्द का जन्म भी नहीं हुआ था मैथिली तब की भाषा है
संभवत. संस्कृत से भी प्राचीन भाषा है। इसे आपने उपभाषा संबोधित कर मिथिला का उपहास किया है। केवल हिंदी ही नहीं हिंदुस्तान की सभी भाषाएं जहां से कविताओं का संस्कार पाती हैं, वही महाकवि विद्यापति की भाषा है मैथिली।
इसे हिंदी की उपभाषा कह देना बौद्धिकता का पतन मात्र नहीं, अपने ही संस्कार को अनदेखा करना भी है। संविधान के मूलभूत ज्ञान के बिना केंद्रीय राजमंत्री का पद पर आसीन रहना, पद और संविधान दानों के गरिमा को भंग ही करेगा।

मैथिली को हिंदी की उपभाषा बताने से विभाग और अधिकारियों के बौद्धिक स्तर पर सवालिया निशान लग रहा है । मैथिली पहले से ही भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में है।
इस बैठक में CA अजीत मिश्रा, संतोष मिश्रा, उदय नारयण झा , अविनाश साहनी , संजय जी , भारत झा , विकास चौधरी, संतोष सिंह समेत दर्जनों उपस्थित थे।








You must be logged in to post a comment.