back to top
5 अक्टूबर, 2024

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी की बाढ़ के निदान को बनाई अनुश्रवण ने रणनीति

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी की बाढ़ के निदान को बनाई अनुश्रवण ने रणनीति| जहां, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड मुख्यालय के अंचल (Monitoring made strategy to resolve the flood of Kusheshwarsthan East in Darbhanga) सभागार में शनिवार को बेनीपुर पीजीआरओ राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक बाढ़ प्रभावित पंचायतों के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई।

इसमें सूखा राहत पैकेट एवं सुखा भोजन का वितरण के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग कर पदाधिकारी के खाद्य पंजी का संधारण करते हुए पैकेट वितरण करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं, बाढ़ अनुश्रवण समिति का जीआर सूची को सर्वसम्मति से सभी सदस्यों की ओर से भुगतान के लिए पारित किया गया।

वहीं, सामुदायिक किचेन 20 केंद्रों पर बाढ़ एसओपी के अनुसार चलाया जा रहा है। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति प्रदान की। पॉलिथीन सीट का वितरण वैसे परिवार को दिया जाएगा जिस पीड़ित परिवार का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में इटहर, उसड़ी, सुघराइन, तिलकेश्वर, उजुआ सिमरटोका सभी पंचायतों में 3392 पैकेट का हस्तगत किया गया है।

शेष प्राप्त फूड पैकेट का वितरण अगले तिथि को किया जाएगा । वहीं कई पंचायत में पानी अधिक होने के कारण नाव से सुखा राहत पैकेट पहुंचाया जा रहा है वहीं कई पंचायतों में पानी कम होने के कारण सुखा राहत पैकेट पहुंचाने में समस्या हो रही है जिसको लेकर सीओ गोपाल पासवान ने खेद जताया।

मौके पर मुखिया भज्जू महतो, पूर्व प्रमुख बिजल पासवान, नवल किशोर राय, मुखिया प्रतिनिधी कैलाश साह, परमानन्द साह, सरपंच मिथिलेश राय, किरण देव मुखिया उर्फ मोहन मुखिया उसरी उप मुखिया चंद्रकिशोर मुखिया, ठकको सदा,रामभजन यादव , सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -