

बेनीपुर। नगर परिषद की चुनाव का घोषणा होते ही नगर परिषद के होल्डिंग टैक्स वसूली में अप्रत्याशित वृद्धि होने लगी है। वर्तमान समय में 29 वार्डो के होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए 6 काउंटर खोले गए हैं।
इसके माध्यम से नगर परिषद क्षेत्रवासी अपने आवासीय भवन का कर चुकता करेंगे। नगर परिषद चुनाव को लेकर अभ्यर्थी एवं उनके प्रस्तावको के विरुद्ध नगर परिषद का कोई बकाया नहीं होने की शर्त लगाई गई है । जिसको लेकर अब कई बकाया वाले का बल्ले बल्ले की स्थिति बनी हुई है।
उन्हें प्रस्तावक एवं समर्थक बनने के लिए संभावित प्रत्याशी ही अपने जेब से उनके बरसों का बकाया टैक्स काउंटर पर जाकर जमा कर रहे हैं, जिससे कि नगर परिषद के राजस्व में काफी इजाफा हुई है। वैसे तो पूर्व में राजस्व संग्रह कर्ता की ओर से दर्जनों बार नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे भटकने के बाद भी एक भी पैसे का वसूली नहीं हो पाती थी।
लेकिन वर्तमान चुनाव के मद्देनजर पिछले 5 वर्षों का बकाया राशि की एकमुश्त वसूली हो रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार कार्यालय में 6 काउंटर बनाए गए हैं। इसके माध्यम से आज प्रथम दिन ₹2 लाख रुपए से अधिक होल्डिंग टैक्स की वसूली की गई है।








