सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासनिक तैयारी तेज़ हो गई है। 80-बेनीपुर विधानसभा एवं 81-अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है।
निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मनीष कुमार झा (बेनीपुर) और अविनाश कुमार सिंह (अलीनगर) ने बताया –
प्रथम चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। बेनीपुर विधानसभा के प्रत्याशी अनुमंडल कार्यालय, जबकि अलीनगर विधानसभा के प्रत्याशी डीसीएलआर कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा Prohibitory Order लागू
अधिसूचना जारी होते ही क्षेत्र में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ झा ने बताया –
चुनाव कार्य में लगे अधिकारी, अंगरक्षक, कर्मी और शव यात्रा को निषेधाज्ञा से मुक्त रखा गया है, ताकि आवश्यक कार्य बाधित न हों।
सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतज़ाम
नामांकन प्रक्रिया के दौरान कार्यालय परिसर के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि की निगरानी की जा सके। सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
साथ ही बैरिकेटिंग का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है, ताकि नामांकन प्रक्रिया सुचारू और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।