दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। पटना से आई एसटीएफ पटना की टीम ने दरभंगा के मब्बी थाना पुलिस के सहयोग से एक कुख्यात अपराधी को दिल्ली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की नगर थाना पर लाकर उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया अपराधी का केवटी थाना क्षेत्र के मेधा रामदेव यादव का पुत्र सुनील यादव है। इस पर हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, एक्साइज एक्ट के दर्जनों मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
सुनील यादव दरभंगा के बस स्टैंड में 2018 में हुए तिहरा हत्याकांड के समय सुर्खियों में आया था। यह घटना बस स्टैंड में वर्चस्व के मामले को लेकर हुई थी। गोलीबारी में केवटी थाना क्षेत्र के बगडीहा गांव निवासी योगेंद्र यादव के 30 वर्षीय पुत्र संजय यादव व बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बेलायाकुब गांव निवासी व पुलिस आरक्षी रामआशीष यादव के 28 वर्षीय पुत्र राजू यादव व बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी मो. ईसा के 42 वर्षीय पुत्र मो. शोयब उर्फ हुलुकबा की हत्या हुई थी।
दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में हुए तिहरा हत्या कांड में लाल बिहारी यादव के साथ सुनील यादव का नाम सुर्खियों में आया था। इस मामले में वह जेल भी गया था। जेल से निकलने के बाद वह लाल बिहारी से विद्रोह कर अपना गैंग चलाने लगा था। इसके बाद से ही दरभंगा बस स्टैंड में अवैध तरीके इंचार्जी का अप्रत्यक्ष रूप अपने शागिर्दों से करवा रहा है।
दरभंगा पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।
पिछले 26 जून को भी केवटी थाना की पुलिस ने इसके घर पर छापेमारी की थी इस दोरान इसके घर तीन अपराधी पकड़े गए थे लेकिन सुनील यादव चकमा देकर एक बार फिर फरार हो गया।
पुलिस ने इसके घर से मधुबनी जिला निवासी अधिक लाल यादव के पुत्र चंद्रकांत यादव , मनीगाछी निवासी स्व पलटन मण्डल के पुत्र सरोज मंडल ओर लाला यादव के पुत्र प्रदीप यादव को एक पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया था।
26 जून को सुनील यादव के फरार होने के बाद दरभंगा पुलिस ने पटना एसटीएफ से इसकी गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा था। पटना से आई एसटीएफ की टीम ने मब्बी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और उनकी टीम के सहयोग से सुनील यादव को दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ टीम उसे नगर थाना पर लाकर पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में केवटी थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि फरार चल रहे अपराधी सुनील यादव को एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछ ताछ की जा रही है। कई मामलों में वह वांछित चल रहा था। हमने गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ से सहयोग मांगा था। पटना से आई एसटीएफ ने मब्बी थाना के सहयोग गिरफ्तार कर लिया गया है।