

जाले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां अधवारा समूह की खिरोइ नदी के पूर्वी किनारे आम के पेड़ पर रस्सी से लटके एक वृद्ध की लाश मिली है। इसे देख पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
घटना मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिला के सीमा पर अधवारा समूह की नदी के पूर्वी किनारे बड़ी मलिकपुर गांव के आम के पेड़ से मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के बकोरी गांव के 67 वर्षीय हुकुमदेव राय के गले में रस्सी का फंदा लगा लटक रहा था।
घटना की सूचना पर जाले थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय मौके पर पहुंचे। जहां, हुकुमदेव राय के परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। वह अर्से से अस्वथ्य चल रहे थे।
थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया
कि बकोरी पंचायत के नागरिक की ओर से पंचनामा एवम मृतक की पत्नी सहित परिजनों के लिखित आवेदन पर शव को परिजन को सौंप दिया गया। इस मामले में जाले थाना में ओडी कांड दर्ज किया गया।
कि बकोरी पंचायत के नागरिक की ओर से पंचनामा एवम मृतक की पत्नी सहित परिजनों के लिखित आवेदन पर शव को परिजन को सौंप दिया गया। इस मामले में जाले थाना में ओडी कांड दर्ज किया गया।








