बेनीपुर। सी ओ भुवनेश्वर झा ने शनिवार को बहेड़ा थाना पर शिविर लगाकर आधा दर्जन से अधिक भूमि विवादों से संबंधित मामलों की सुनवाई की तथा एक मामले का निष्पादन किया।
जबकि बेनीपुर के अशोक पासवान एवं रामचंद्र पासवान, आशापुर के अनिल चौपाल एवं हैदर खान मकरामपुर के अमरनाथ चौधरी एवं अमरकांत चौधरी बेनीपुर के जीवछ महतो एवं रामचंद्र पासवान तथा धरौड़ा की आशा देवी एवं बोतल दास के बीच चल रहे मामले की सुनवाई कर अगली तिथि दी गई है। इस दौरान थाना अध्यक्ष सुरेश राम भी मौजूद थे।