back to top
23 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga के कुशेश्वरस्थान, सदर, बहादुरपुर, गौड़ाबौराम, बेनीपुर में बढ़ेगा मतदान केंद्र

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण का प्रारूप प्रकाशन पर विमर्श को लेकर सभी राजनीतिक दलों, सभी जनप्रतिनिधियों एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि दरभंगा जिला अंतर्गत सभी दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों को सूचीबद्ध कर प्रारूप बनाया गया है। इसका अंतिम प्रकाशन दावा आपत्ति निराकरण के पश्चात पुनः बैठक कर किया जाना है।

वर्तमान में जिले में 2931 मतदान केंद्र थे। इनमें 08 मतदान केंद्र जोड़कर 2939 मतदान केंद्र बनाया गया है। वैसे, मतदान केंद्र जिनके भवन जर्जर हो गए हैं या जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1500 की संख्या को पार कर गया है, उनके लिए नए मतदान केंद्र का प्रस्ताव दिया गया है। इनमें कुशेश्वरस्थान में 02, दरभंगा सदर में 02, बहादुरपुर में 02, गौड़ाबौराम में 01 एवं बेनीपुर में 01 मतदान केंद्र बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Court का बड़ा फ़ैसला, — "घर में घुसे, जलाया, लूटा – अब कोर्ट का करारा जवाब, जानिए

सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बारी-बारी से संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से उनका मंतव्य लिया गया। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी उस पर मंतव्य लिया गया।

राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों ने अलीनगर, हायाघाट, दरभंगा सदर, बेनीपुर,कुशेश्वर स्थान, केवटी एवं जाले के 01-02 मतदान केंद्रों को बदलने की आवश्यकता बताई। प्रभारी जिलाधिकारी की ओर से लिखित में आपति देने का अनुरोध किया गया।

बताया गया कि दस अगस्त से 19 अगस्त तक दावा आपत्ति जिला निर्वाचन कार्यालय में दिया जा सकता है। 19 अगस्त से 25 अगस्त तक दावा आपत्ति का निवारण किया जाएगा। पुनः 25 से 30 अगस्त के बीच विमर्श के लिए एक और बैठक आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  244 जवान… और अब ‘रसोई की कमान’ जीविका दीदियों के नाम!...Darbhanga पुलिस लाइन में ‘स्वाद का सैल्यूट’ – दीदियों ने संभाली सिपाहियों की थाली!"

तत्पश्चात मतदान केंद्र के युक्तिकरण का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को अनुमोदन के लिए भेज दिया जाएगा। अनुमोदन प्राप्त हो जाने पर अंतिम प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा।

बेनीपुर के विधायक  विनाय कुमार चौधरी ने बताया कि बेनीपुर में तीन मतदान केंद्र जर्जर भवन में अवस्थित है, जिन्हें बदलने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता निर्धारित करने हेतु प्रस्ताव देने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान जितने भी मतदाता आते हैं, उन सबों को मताधिकार का प्रयोग करने दिया जाना चाहिए। कई जगह से शिकायत मिलती है कि 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो जाने पर मतदाताओं को मतदान करने से रोका जाता है। विधायक कुशेश्वरस्थान अमन भूषण हजारी ने एक मतदान केंद्र को बदलने की आवश्यकता बताए।

यह भी पढ़ें:  बाबा कुशेश्वरनाथ धाम बनेगा Bihar का अगला धार्मिक टूरिज्म हॉटस्पॉट, 40 करोड़ की सौगात, 5 बड़े स्थल होंगे नए अंदाज़ में विकसित

बैठक में अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चंद्रिमा अत्री, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार,उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीसीएलआर सदर राकेश रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल संजीव कुमार कापर, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभु नाथ झा एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

वहीं, राजनीतिक दलों की ओर से भाजपा के जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा, बसपा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, जिला सचिव सीपीआई नारायण जी झा, राजद के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

BIG NEWS @Darbhanga में भीषण बाइक हादसा, थानाध्यक्ष के बेटे की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

बहेड़ी, दरभंगा। बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क पर समधपुरा पुल के पास बीती देर रात दो...

Darbhanga के बिरौल में व्यापारी बाप-बेटे पर जानलेवा हमला! पीट-पीटकर किया जख्मी, इलाके में हड़कंप

बिरौल, दरभंगा। बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल से मंगलवार की शाम एक सनसनीखेज घटना...

Darbhanga के Singhwara @घर में घुसे चोर… दिखाया चाकू, बेटी ने बंद किया दरवाजा – फिर उड़ाया 3 लाख का सामान, Darbhanga Police अलर्ट...

सिंहवाड़ा, दरभंगा। बनौली पंचायत के धनकौल गांव में सोमवार की रात पूर्व सैनिक लाल...

BIG NEWS @ Darbhanga में वज्रपात से 2 महिलाओं की मौत! मासूम बच्चे समेत कई लोग घायल

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। जिले में मंगलवार की शाम तेज बारिश के साथ गिरे...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें