मई,6,2024
spot_img

Darbhanga News | Biraul Bar Association | बिरौल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चे लाल झा ने खोला DCLR Biraul के खिलाफ मोर्चा, भेजा CM Nitish Kumar को त्राहिमाम् पत्र…

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News, Biraul Bar Association, बिरौल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चे लाल झा ने खोला DCLR Biraul के खिलाफ मोर्चा, भेजा CM Nitish Kumar को त्राहिमाम् पत्र।

Darbhanga News | Biraul Bar Association | बार एसोसिएशन बिरौल और डीसीएलआर के बीच बड़ा टकराव

बिरौल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चे लाल झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिरौल डीसीएलआर मो. युनूस अंसारी एवं उनके डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार की ओर से न्यायालय को अन्यायालय में बदलने को लेकर त्राहिमाम संदेश भेजा है। वहीं, कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इधर, इन आरोप पर डीसीएलआर मो. यूनुस अंसारी ने बड़ी बात कह दी है। पढ़िए पूरी खबर

Darbhanga News | Biraul Bar Association | डाटा ऑपरेटर को हटाने व डीसीएलआर पर हो कार्रवाई,

वहीं, डाटा ऑपरेटर को हटाने व डीसीएलआर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गये त्राहिमाम संदेश में आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि डीसीएलआर कार्यालय न्यायालय, बिरौल में संचालित होता है। इसमें व्यापक पैमाने पर अनियमितताएं बरती जा रही हैं।

Darbhanga News | Biraul Bar Association | नाजायज पैसा लेकर आदेश करने का जड़ा आरोप

इसमें दाखिल खारिज अपील अक्टूबर 2023 में जो फाइल किया गया है,उसका अभिलेख अभी नहीं खुला है। अभिलेख खोलने में कार्यालय कर्मी की ओर से नाजायज रूपया वसूल किया जाता है। डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार पांच वर्ष से उक्त कार्यालय में पदस्थापित हैं। डीसीएलआर के लिए मुख्य रूप से नाजायज राशि वसूली करता है। वहीं, आदेश में नाजायज पैसा लेकर आदेश करते हैं। साथ ही जाति वादी करते हैं, जो न्यायोचित नहीं है।

Darbhanga News | Biraul Bar Association | कहा कि, अधिवक्ता गण और आम जनता में काफी आक्रोश है

मुकेश कुमार एवं डीसीएलआर के विरूद्ध डीएम को शिकायत किया गया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। जिससे अधिवक्तागण एवं आम जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है । सत्तर से नब्बे दिन में जो आदेश पारित करना रहता है। लेकिन इस कार्यालय में 90 दिन में नोटिस भी निर्गत नहीं किया जाता है। फलस्वरूप इनके विरुद्ध विभागीय कारवाई किया जाना न्यायहित में आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News@May5 : खेत में फंसी Tejashwi Yadav की Car! लड़खड़ाते निकले बाहर

Darbhanga News | Biraul Bar Association | 5 सौ से लेकर 1 हजार तक की ली जा रही राशि

उक्त न्यायालय में बीएलडीआर के तहत वाद वो दाखिल-खारिज अपील वाद दायर किये जाने के तीन से चार महिना के बाद ही एवं 5 सौ से लेकर 1 हजार राशि लेकर मुकेश कुमार न्यायालय कर्मी की ओर से नोटिस किया जाता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News@May5 : खेत में फंसी Tejashwi Yadav की Car! लड़खड़ाते निकले बाहर

Darbhanga News | Biraul Bar Association | दो से तीन महीनें के बाद आदेश पारित…

बीएनडीआर के तहत् वाद वो दाखिल-खारिज अपील वाद में सुनवाई पूरी हो जाने के बाद आदेश पर रखी गई, अभिलेख में दो से तीन महिना के बाद आदेश पारित की जाती है, जबकि आदेश की तिथि चार-पांच महीना पूर्व की ही दी जाती है, जिन कारण आम जनता को पारित आदेश के विरूद्ध अपील में जाने में लिमिटेशन की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

Darbhanga News | Biraul Bar Association | दोनों की ओर से और मनमानी बढ़ ही गया है

दाखिल-खारिज अपील वाद के अधिकांश मामले को बिना किसी ठोस कारण के खारिज की जा रही है। उपरोक्त समस्या को लेकर बार एसोसिएशन बिरौल के प्रतिनिधि मंडल डीसीएलआर से मिलकर निदान किये, किंतु ना तो नकल के मामला में, ना केश फाइलिंग के मामला में और ना ही मुकेश कुमार कार्यपालक सहायक के व्यवहार में परिवर्तन आया है। बल्कि दोनों की ओर से और मनमानी बढ़ ही गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Elections | BJP के गोपालजी ठाकुर, RJD के ललित यादव से Show Cause

Darbhanga News | Biraul Bar Association | तत्काल हटाने की मांग, सीएम नीतीश कुमार से स्थानांतरण की भी मांग

इससे आम जनता एवं अधिवक्तागणों में काफी आक्रोश है। अध्यक्ष श्री झा ने तत्काल डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार को इस कार्यालय से हटाया हटाने तथा एवं डीसीएलआर म के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए इनका भी स्थानांतरण किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से मांग किया है।

Darbhanga News | Biraul Bar Association | डीसीएलआर मो. यूनुस अंसारी ने कहा

इधर, डीसीएलआर मो. यूनुस अंसारी ने बिरौल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की ओर से लगाये गये आरोप को खारिज करते हुए, कोई कार्यवाही लंबित नही होने की बात कहते हुए बताया कि मुख्यमंत्री से की गयी शिकायत के आदेश पत्र आते ही जबाब दिया जाएगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें