back to top
18 मई, 2024
spot_img

Railway News | रेल यात्रियों कृपया ध्यान दें…

spot_img
Advertisement
Advertisement

बापूधाम मोतीहारी स्टेशन पर प्रस्तावित नन ईंटरलाक्ड कार्य अब 8 दिसंबर से होने जा रहा है। इसलिए यात्री गाड़ियों के परिचालन में भी पूर्व का जो बदलाव प्रकाशित हुआ था, उसमें संशोधन कर दिया गया है। वहीं, लखनऊ मंडल के स्टेशन पर एनआई कार्य की वजह दरभंगा रूट में चलने वाली ट्रेनों पर खासी असर है। दरभंगा से (Railway News | Railway passengers please pay attention) गुजरने या खुलने वाली एक जोड़ी गाड़ियों को रद कर दिया गया है।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

साथ ही 15 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद – दरभंगा के मध्य चलने वाली स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 8 दिसम्बर एवं 15 दिसम्बर को कुल 2 ट्रिप निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद के मध्य चलने वाली स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी 11 दिसम्बर एवं 18 दिसम्बर को कुल 2 ट्रिप निरस्त रहेगी।

थर्ड लाइन कमिशनिंग को लेकर मेगा ब्लॉक की योजना 08 दिसंबर से शुरू होगी। 21 दिसंबर तक जारी रहेगा। रेल प्रशासन ने 10 ट्रेनें कैंसिल की हैं जबकि 42 ट्रेनें डायर्वट और 2 ट्रेनें रीशिड्यूलिंग के साथ ही 13 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी। इनमें से गया-हावड़ा के बीच दो ट्रेनें किऊल-गया रेलखंड पर परिचालित हैं, जिन्हें भी रद करने की जरूरत पड़ गयी है।

यह भी पढ़ें:  Gold-Silver Rate Today: Bihar में आज सोने-चांदी की कीमतों में फिर भारी उछाल, जानिए Patna, Muzaffarpur, Darbhanga, Gaya Ji, Bhagalpur में कितना महंगा है सोना? पूरी लिस्ट

अब 9 दिसम्बर को 05258 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर पैसे़जर सेमरा तक ही आएगी और 05259 पैसन्जर मुजफ्फरपुर के बजाय सेमरा से खुलेगी। 05507 रक्सौल – मेहसी सवारी गाड़ी सेमरा तक ही 9 दिसम्बर को आएगी और 05508 मेहसी के बजाय सेमरा से ही रक्सौल जाएगी। 15655 पाटलिपुत्र से बापूधाम मोतीहारी ईंटर सिटी 10 से 15 दिसम्बर तक चकिया तक ही आएगी।

और, 15656 बापूधाम मोतीहारी के बजाय चकिया से ही 11 से 16 दिसम्बर तक चलेगी। 14010 जो आनंद विहार से मोतीहारी आती है। वह 10 तथा 12 दिसम्बर को सगौली तक ही आएगी और 14009 सगौली से ही खुलेगा। दिनांक 10 से 16 दिसम्बर तक

05258,05259,05507,05508,05257,05261,05260,05262,05287,05288 सवारी गाड़ी 15215 केवल 14 एवं 15216 13,14 दिसम्बर को रद्द रहेगा। कुछ मेल एक्स्प्रेस गाडियों का रुट परिवर्तन किया गया है। इनमें 12212 गरीब रथ, 12537 मुजफ्फरपुर प्रयागराज मडुवाडीह एक्स्प्रेस, 12538 प्रयागराज मुजफ्फरपुर एक्स्प्रेस 13 दिसम्बर कोभाया सीतामढ़ी , 12557 एवं 12558 सप्त क्रांति एक्स्प्रेस 13 से 15 दिसम्बर तक भाया सीतामढ़ी चलेगी।

यह भी पढ़ें:  Gold-Silver Rate Today: Bihar में आज सोने-चांदी की कीमतों में फिर भारी उछाल, जानिए Patna, Muzaffarpur, Darbhanga, Gaya Ji, Bhagalpur में कितना महंगा है सोना? पूरी लिस्ट

वहीं, गया और हावड़ा के बीच सफर करना अब 8 से 21 दिसंबर तक परेशानी भरा रहेगा क्योंकि किऊल-गया रेलखंड पर परिचालित हावड़ा-गया एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। पूर्व रेलवे हावड़ा डिविजन प्रशासन ने साहिबगंज सेक्शन के मुराराई-चत्रा के बीच थर्ड लाइन कमिशनिंग को लेकर 12 दिनों तक प्री एनआई और एनआई करने की योजना बनायी है।

13021 मिथिला एक्स्प्रेस हावड़ा से13 को और 13022 रक्सौल से 13 से 15 दिसम्बर तक भाया सीतामढ़ी 15052 पूर्वांचल एक्स्प्रेस 14 को 15705 हमसफ़र एक्स्प्रेस 14 को 15211 जननायक एक्स्प्रेस 13 को 15212 ,12 दिसम्बर को अपने स्टार्टिंग प्वाइंट से चलने वाली भाया सीतामढ़ी चलेगी। 19038 अवध 13 से15 दिसम्बर और 19037, 12 दिसम्बर को जो अपने स्टार्टिंग प्वाइंट से चलेगी भाया सीतामढ़ी चलेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga-Jalandhar Express में आग! चलती ट्रेन में उठने लगा धुआं, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO

जननायक एक्स्प्रेस को छोड़कर बाक़ी सारी गाड़ियां सीतामढ़ी रक्सौल सगौली होते हुए जाऐगी। 13 दिसम्बर को गौहाटी से चलने वाली अमरनाथ एक्स्प्रेस भाया छपरा जाएगी। उम्मीद है 16 दिसम्बर से इस रुट पर गाडियों का परिचालन समय से हो सकेगा।

जमालपुर भागलपुर रेलखंड के सेक्शन से होकर परिचालित ट्रेन नंबर 13023 हावड़ा-गया 08 से 20 दिसंबर तक तथा ट्रेन नंबर 13024 गया- हावड़ा 09 से 21 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी। थर्ड लाइन कमिशनिंग को लेकर इन 12 दिनों तक प्री एनआई और एनआई का कार्य जारी रहने के बाद 22 दिसम्बर से पूर्ववर्त परिचालन सुचारू हो जाएगा।

जरूर पढ़ें

Bihar Weather Today: 38 जिलों में वज्रपात-आंधी-बारिश का खतरा, अगले 4 दिन रहें Alert पर!

Bihar Weather Today । Bihar में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ सकता...

Darbhanga-Jalandhar Express में आग! चलती ट्रेन में उठने लगा धुआं, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO

दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस में आग!दरभंगा से जा रही ट्रेन में अचानक ब्रेक जाम, बोगी में...

Darbhanga Sanskrit University: उपशास्त्री, शास्त्री और आचार्य पाठ्यक्रमों के Exam Form Date आ गई

दरभंगा, देशज टाइम्स। Sanskrit Exam Form Date 2025। LNMU संस्कृत विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें