अप्रैल,30,2024
spot_img

Darbhanga News| Benipur News | बेनीपुर Imtiaz Motor Garage में पड़ी रेड, मिली विदेशी गंध… निकली कलश लेकर टोली

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Benipur News | बेनीपुर Imtiaz Motor Garage में पड़ी रेड…निकली कलश लेकर टोली जहां बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के पोहद्दी आजाद चौक अवस्थित बजरंग बली मंदिर में आयोजित रामनवमी पर्व समारोह से पूर्व बुधवार को अष्टयाम प्रारंभ किया गया। जिसे लेकर सुबह छह बजे से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं, इस दौरान थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी का एक्शन भी दिखा। निगहबानी भी चल रही थी। वहीं, शराब तस्करों और अराजक तत्वों पर पूरी नजर भी थी। इसी का नतीजा यह है कि बहेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात आशापुर स्थित राटन के निकट इम्तियाज मोटर गैरैज में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ कारोबारी को दबोचा है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News |Home Minister Amit Shah | हवा में कुछ सेंकेंड झूल गया Amit Shah का हेलीकॉप्टर...बड़ा हादसा टला

Darbhanga News|Benipur News | जल कमला से, पोहद्दी की का नगर परिक्रमा 

जानकारी के अनुसार, कलश यात्रा बजरंग बली मंदिर परिसर से निकल कर भूतनाथ मंदिर कमला तट पहुंची। जहां हजारों की संख्या में कुंवारी कन्या एवं महिला नव वस्त्र परिधानों में कमला से जल भरकर पुन: पोहद्दी पंचायत का नगर परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। उक्त कलश शोभा यात्रा को लेकर ग्रामीणों की टोली काफी उत्साहित थी इसकी व्यापक तैयारी की गई थी।

Darbhanga News|Benipur News | शोभायात्रा की पल-पल की निगहबानी, युवाओं की सक्रिय भागीदारी

स्थानीय प्रशासन उक्त कार्यक्रम को लेकर काफी सतर्कता बरत रही थी। थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी भारी पुलिस बल के साथ शोभा यात्रा का निगरानी कर रहे थे। इस दौरान मंदिर के पुजारी घुरन सहनी, सुरेंद्र सहनी, रमेश सहनी, मुकेश सहनी,कपले सहनी,राज कुमार सहनी, संजय सहनी,लाल सहनी, रामवतार सहनी, ज्ञान साहनी,बिन्दे  सहनी विजय कुमार झा,बैजू झा, अमित ठाकुर सहित दर्जनों युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Patna High Court News | बिहार में 10 हजार से ज्यादा ANM की होगी बहाली, Patna High Court का Big Decision

Darbhanga News|Benipur News | मोटर साइकिल गैरैज से शराब कारोबार

वहीं, बहेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात आशापुर स्थित राटन के निकट इम्तियाज मोटर गैरैज में छापामारी कर विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मोटर साइकिल गैरैज से शराब की कारोबार चल रही है। जिसके आधार पर पुलिस ने छापामारी किया।

Darbhanga News| Benipur News | 34 बोतल विदेशी शराब बरामद, गैरैज संचालक गिरफ्तार

इसमें 375 एमएल 34 बोतल विदेशी शराब बरामद कर गैरैज संचालक सह शराब कारोबारी इम्तियाज को मौके से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत मंगलवार को भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News| चोरी गई मोबाइल ना लौटाना पड़े...सलीम की हत्या में 4 हत्यारे दोषी करार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें