

केवटी | बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दिव्यांग मतदाताओं (Disabled Voters) में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।
केवटी प्रखंड के पिलखबारा गांव के मतदान केंद्र संख्या 312 और केवटी मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 247 पर दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
परिजनों ने निभाई बड़ी जिम्मेदारी
दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक उनके परिजनों ने वाहन के माध्यम से पहुंचाया।
केवटी गांव के भोगी पंडित की पत्नी उर्मिला देवी, स्व. अब्दुला अंसारी की पत्नी खैरूनिशा,तथा मो. सावीर अंसारी की पत्नी अख्तर खातून ने बड़ी कठिनाइयों के बावजूद मतदान किया।
उर्मिला देवी को उनके पति भोगी पंडित,
खैरूनिशा को पुत्र शौकत अंसारी,
और अख्तर खातून को बहू सवा खातून मतदान केंद्र तक लेकर पहुंचे।
‘वोट डालना हमारा हक है’
परिजनों ने बताया कि दिव्यांग मतदाता सुबह से ही मतदान को लेकर उत्साहित थे और उन्होंने स्वयं आग्रह कर कहा कि “हमें वोट डालने जरूर जाना है।”
लोकतंत्र के प्रति दिव्यांगों की जागरूकता
यह दृश्य न सिर्फ प्रेरणादायक था, बल्कि इस बात का प्रमाण भी कि लोकतंत्र की सच्ची भावना किसी शारीरिक सीमा से नहीं रुकती।
दिव्यांग मतदाताओं का यह उत्साह पूरे क्षेत्र में प्रेरणा का संदेश दे गया।








