केवटी, देशज टाइम्स। केवटी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के ननौरा दुर्गा मंदिर स्थित अमृत सरोवर भिंडा के समीप से एक स्कॉर्पियो रजि. नंबर बीआर 07 पीए-3538 पर लदे पैक 12 अलग-अलग पेटी में रखें 346 बोतल विदेशी शराब बरामद की है।
वहीं धंधेबाज पुलिस गाड़ी को आते देख चकमा दे कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि सूचना मिली कि ननौरा दुर्गा मंदिर स्थित अमृत सरोवर भिंडा के समीप उक्त रजि. नंबर की स्कॉर्पियो से विदेशी शराब का एक बड़ा खेप बिक्री के लिए पहुंचा है।
मिली सूचना के आधार पर वहां पहुंचकर पुलिस बल के सहयोग से भिंडा के समीप खड़े स्कॉर्पियो की जब तलाशी लिया गया तो स्कॉर्पियो पर लदे पैक अलग-अलग 12 पेटी में से 2 पेटी से 180 एमएल के 96 बोतल एवं 10 पेटी से 375 एमएल के 10 खुला सहित 250 बोतल विदेसी शराब बरामद की गई।
साथ ही स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में स्कॉर्पियो के फरार चालक एवं स्वामी सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।