मई,3,2024
spot_img

श्रमिकों को मखाना, मिथिला पेंटिंग में मिलेगा रोजगार, 22 जुलाई से दरभंगा में शुरू होंगे तीन यूनिट

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम   डॉ. त्यागराजन एसए ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत कोरोना काल में बाहर से लौटे उद्यमियों व श्रमिकों के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया है। उन्होंने श्रमिकों को प्रोत्साहन देकर उद्योगीकरण को बढ़ावा देने का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा।

 

साथ ही, स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करने  पर जोर दिया। कहा, जिले के स्थानीय संस्कृति के अनुरूप उद्योगों को बढ़ावा देना है। इसमें मखाना प्रसंस्करण उद्योग, मिथिला पेंटिंग का प्रचार व पेवर ब्लॉक का निर्माण प्रमुख हैं। (shramiko ko makhana, mithila penting)  जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत बिहार सरकार की ओर से पांच इकाइयों की स्थापना के लिए पचास लाख का अनुदान राशि उपलब्ध कराई गई।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Sanskrit University की चाहत..., आप भी बनें संस्कृतानुरागी, दस लोगों को जोड़ें, पढ़ाएं संस्कृत

श्रमिकों को मखाना, मिथिला पेंटिंग में मिलेगा रोजगार, 22 जुलाई से दरभंगा में शुरू होंगे तीन यूनिट
समीक्षा बैठक में निदेशक डीआरडीए अभिषेक रंजन ने (shramiko ko makhana, mithila penting)सभी वेंडरों से कार्यों की अपडेट सूचना व कार्यों में आने वाली बाधाओं के बारे में पूछा। जरूरी निर्देश भी दिए गए।

 

जानकारी के अनुसार, इकाइयों की स्थापना से संबंधित प्रक्रिया अभी एलएलपी की चरण में है।इसे 22 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश डीएम डॉ.एसएम ने दिया। सभी इकाइयों को उद्योग स्थापना संबंधित सभी (shramiko ko makhana, mithila penting) प्रक्रिया पूरी करके रखने का निर्देश देते कहा, आबंटित कोष की राशि तुरंत हस्तांतरित करते हुए इकाइयों को जल्द से जल्द शुरू करवाया जा सके।

 

मखाना उद्योग की स्थापना के संबंध में डीएम ने कहा, मखाना को सीधे किसान से इकाई तक व इकाई में संस्करण के बाद बाजार में पहुंचाने के लिए प्रशासन व उद्यमियों के संयुक्त प्रयास से बिचौलियों को हटाया जाना आवश्यक है। इसी प्रकार मिथिला पेंटिंग अंतर्गत कपड़ा, सिलाई, कलाकार, कार्य पूंजी आदि का आकलन कर प्रतिवेदन सौपने का भी निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| दरभंगा में मालगाड़ी की तीन बोगी पटरी से उतरी, पांच घंटे सड़क यातायात ठप

 

जीएम, डीआईसी को पांच इकाइयों से अधिक मांग आने पर अतिरिक्त इकाइयों व श्रमिकों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से जोड़ कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। जीएम,डीआईसी की (shramiko ko makhana, mithila penting) ओर से बताया गया, इस कार्यक्रम के तहत 67 लोगों का डाटा बेस तैयार किया गया है। 17 लोगों को बैंक के माध्यम से ऋण दिलाने की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| अग्निशमन वाहन से कुचलकर गर्भवती महिला की मौत, विरोध में आगजनी, बवाल, भाग रहे वाहन को रोक रहे दो बाइक सवार को भी चालक ने कुचला, डीएमसीएच रेफर

 

वरीय उप समाहर्त्ता, बैंकिंग व मखाना प्रसंस्करण के नोडल (shramiko ko makhana, mithila penting) पदाधिकारियों की ओर से भी संबंधित अद्यतन सूचना प्राप्त करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

डीएम डॉ.एसएम की ओर से 22 जुलाई तक तीन यूनिट को शुरू करने व इसके बाद दो अन्य यूनिट को शुरू करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

 

बैठक में सहायक समाहर्त्ता प्रियंका रानी, निदेशक डीआरडीए अभिषेक रंजन, वरीय उप समाहर्त्ता बैंकिंग पुष्पिता झा, मखाना उद्योग नोडल आलोक रंजन,  डीआरसीसी नोडल ललित राही, नोडल जनसंपर्क राहुल कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।श्रमिकों को मखाना, मिथिला पेंटिंग में मिलेगा रोजगार, 22 जुलाई से दरभंगा में शुरू होंगे तीन यूनिटश्रमिकों को मखाना, मिथिला पेंटिंग में मिलेगा रोजगार, 22 जुलाई से दरभंगा में शुरू होंगे तीन यूनिट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें