अप्रैल,29,2024
spot_img

आइएएस, डॉक्टर, इंजीनियर का सपना लिए परचम लहरा रहे सिंहवाड़ा के नौनिहाल

spot_img
spot_img
spot_img

आइएएस, डॉक्टर, इंजीनियर का सपना लिए परचम लहरा रहे सिंहवाड़ा के नौनिहाल सिंहवाड़ा,देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा के परिणाम आने के साथ एक बार फिर प्रखंड क्षेत्र के छात्रों ने बेहतर परिणाम लाकर परचम लहराया है।

क्षेत्र के भपुरा निवासी स्व. आसिम उर्फ भोला व स्व. शकीला खातून के छोटे पुत्र अतीकुल्लाह ने 415 अंक लाकर परिवार का नाम रौशन किया है। अतीकुल्लाह के माता पिता का देहांत हो चुका है, उसकी परवरिश सौतेली मां रजिया खातून कर रही हैं। वह आईपीएस ऑफिसर बनना चाहता है। उसके आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी सेव लाइव फाउंडेशन ने लेने का एलान किया है।

वहीं, उसी गांव के नंदलाल कुमार ने 405 अंक व मो. मोअज्जम ने 337 अंक प्राप्त कर गांव का नाम रौशन किया है।  हयातपुर निवासी मो. अमजद व गृहणी तबस्सुम परवीन के पुत्र ऐनान ने 420 अंक लाए हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Patna High Court News | बिहार में 10 हजार से ज्यादा ANM की होगी बहाली, Patna High Court का Big Decision

भगवतीपुर के अशरफ अली व नासरा प्रवीण की पुत्री कहकेशां तरन्नुम ने 382 अंक लाकर माता-पिता का नाम रौशन किया है। राजो सनहपुर के अनवर अली की पुत्री सुमैया नाज ने 399 अंक लाकर गांव का नाम रौशन किया है।

आइएएस, डॉक्टर, इंजीनियर का सपना लिए परचम लहरा रहे सिंहवाड़ा के नौनिहालभरवाड़ा के शंभु साह व गुड़िया देवी की पुत्री वर्षा कुमारी को 403 अंक प्राप्त हुए हैं। वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। वहीं सम्राट अशोक जनकल्याण समूह भारत के संस्थापक संजय कुमार कुशवाहा ने देशज टाइम्स को बताया कि विश्वनाथ पट्टी गांव के रौशन कुमार ने 441 अंक,नितेश कुमार ने 418 अंक,राहुल कुमार ने 412 अंक लेकर पूरे इलाके का मान बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News| चोरी गई मोबाइल ना लौटाना पड़े...सलीम की हत्या में 4 हत्यारे दोषी करार

सफल हुआ छात्र छात्राओं का कहना है कि जो व्यक्ति अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होंगे, सफलता उनकी कदम चूमेगी। इनमें से कइयों ने डॉक्टर, इंजीनियर व आइएएस बनने का सपना संजोया है।आइएएस, डॉक्टर, इंजीनियर का सपना लिए परचम लहरा रहे सिंहवाड़ा के नौनिहाल

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें