Darbhanga News: बिरौल-कुशेश्वरस्थान का सोनपुर से खानपुर सड़क…गैर जिम्मेदारी की भी हद होती है साहेब!
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
बिरौल-कुशेश्वरस्थान का सोनपुर से खानपुर सड़क...गैर जिम्मेदारी की भी हद होती है साहेब!
बिरौल-कुशेश्वरस्थान का सोनपुर से खानपुर सड़क…गैर जिम्मेदारी की भी हद होती है साहेब!
Exclusive Report उत्तम सेन गुप्ता। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिरौल प्रखंड के सोनपुर से खानपुर सड़क का निर्माण कार्य विभागीय अनदेखी के कारण अधर में है।
यह किसकी गलती से है और क्यों है…? इसके पीछे की मंशा क्या है…? जवाबदेह कौन है…?जिम्मेदारी किसकी है? कौन कसूरवार है? कौन गलती मान रहा है? या मानना चाहिए? सरकार को मतलब नहीं? जनप्रतिनिधि की खामोशी साफ बयां कर रही…अभी चुनाव में वक्त है। फिर सवाल यही…जनता बेचारी क्या करे…?
किसने किया शिलान्यास, हश्र यही है…
इसका शिलान्यास इस क्षेत्र से विधायक रहे शशि भूषण हजारी ने किया। वह भी डेढ़ वर्ष पूर्व। यानी इन डेढ़ सालों में कुशेश्वरस्थान ने फिर से चुनाव भी देखे। मगर, इनकी तकदीर बड़े-बड़े शूरमा जो यहां से वोट बंटोर कर भर झोली ले गए। उन्हें भी कतई यह याद ना रहा। खैर…
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क (व्रिक्स) योजना के अंतर्गत यह योजना सोनपुर से खानपुर गांव तक होना था। सड़क की लंबाई 0.550 किमी चौड़ाई 6 मीटर कि निर्माण कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बिरौल की देखरेख में होना था।
कब तक हो जाना चाहिए था निर्माण कार्य,हश्र यही है…
इसका निर्माण कार्य वर्ष 2021 में ही पूर्ण होना था। ग्रामीणों की मानें तो सोनपुर से खानपुर तक निर्माण होने वाले सड़क में एक पुल भी योजना में अंकित है। मगर, हकीकत यही है, संवेदक नदारद हैं। सरकार खामोशी में है। एजेंसी, अभियंता सबके सब इन डेढ़ वर्षों में क्या कुछ किया…इसे जानने-समझने वाला कोई नहीं है। यानी, सीधे तौर पर कहें तो मनमर्जी।
बिरौल-कुशेश्वरस्थान का सोनपुर से खानपुर सड़क…गैर जिम्मेदारी की भी हद होती है साहेब!
क्या होगी परेशानी, क्यों नाराज हैं लोग..हश्र यही है…
सड़क और पुल का निर्माण कार्य ससमय नहीं हो पाया है। इससे आने वाले बारिश के मौसम में गांव के लोगों को प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय जाने आने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।
क्यों उबले हैं ग्रामीण…हश्र यही है…
ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार अनदेखी की जा रही है, इससे स्पष्ट हो रहा है कि कहीं न कहीं कमीशन को लेकर संवेदक और विभागीय अधिकारियों के बीच कमीशन को लेकर कहीं न कहीं पेंच फंसा हुआ है।
फिर विधायक शशिभूषण हजारी से क्यों कराया शिलान्यास…हश्र यही है…
बिरौल-कुशेश्वरस्थान का सोनपुर से खानपुर सड़क…गैर जिम्मेदारी की भी हद होती है साहेब!
ग्रामीणों, खानपुर के सतीश चौधरी, राजन चौधरी, रंजीत मंडल, शिवेश झा, साजन मिश्र सहित दर्जनों लोगों ने देशज टाइम्स की पड़ताल के मौके पर विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग को सड़क निर्माण के नाम पर खानापूर्ति ही करनी थी तो उस समय विधायक रहे शशि भूषण हजारी से इस योजना का शिलान्यास क्यों कराया गया।
You must be logged in to post a comment.