आंचल कुमारी। कमतौल के अहियारी दक्षिणी पंचायत के महथा पोखर निवासी प्रेम कुमार यादव ने रमेश राय, महेश राय, कमलेश राय, नरेश राय पर मारपीट कर जख्मी करने एवं जेब से पंद्रह सौ रुपए छीन लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पिताजी खेत जा रहे थे। नामजदों ने रास्ते में घेर किया और मारपीट कर जख्मी करते हुए जेब से रुपया निकाल लिया। मामले की छानबीन अनि आरएस पांडेय कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया
कमतौल के कर्जापट्टी में नशे में हंगामा कर रहे ऋषिकेश कुमार चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर जांच में अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई।