सतीश झा। Darbhanga News: शौच करने जा रही किशोरी से छेड़खानी, विरोध करने पर चाकू से कत्ल, हत्या से उबाल, Tension बेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम गांव में गुरुवार की सुबह शौच करने जा रही एक किशोरी को छेड़खानी का विरोध करने (Teen girl molested in Darbhanga, killed with knife when she protested) पर एक युवक ने चाकू से गोद कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसकी इलाज के दौरान दरभंगा में मौत हो गई।
ननिहाल शिवराम में रौशनी प्रवीण की हत्या
पुलिस ने मनचले लड़के को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों के अनुसार माधोपुर के नजरे आलम की पुत्री रौशनी प्रवीण (15)जो अपने ननिहाल शिवराम गांव में रह रही थी। गुरुवार के सुबह जब वे शौच करने निकली तो शिवराम गांव के ही एक युवक ने छेड़खानी शुरू कर दी, जिसका लड़की ने विरोध किया तो उसे चाकू से ज़ख़्मी कर लहूलुहान कर दिया।
दरभंगा के एक निजी नर्सिंग होम में मौत
तत्काल स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन, परिजनों ने दरभंगा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ अश्विनी कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी की कैंप
घटना की सूचना मिलते ही बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार, बहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी लिया। थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़का जो शिवराम गांव के विशनू लाल यादव के पुत्र अमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।
एफएसएल की टीम भी पहुंची, बड़ी पड़ताल, बड़ा एक्शन
घटनास्थल स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच पड़ताल की है। इस संबंध में मृतका की मामी ने अपने फर्द ब्यान में कहा है कि मेरी भांजी शौच करने को जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही अमलेश यादव ने छेड़खानी का प्रयास किया। इसका विरोध हमारे भांजी ने कि तो उन्होंने चाकू से गोदकर बुरी तरह जख़्मी कर दिया। जिसे इलाज के लिए दरभंगा लाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हत्या व वारदात से उबले लोग
गुरुवार की देर शाम उक्त लड़की की मौत कि सूचना मिलते ही शिवराम गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया। शुक्रवार की सुबह परिजन मुआवजा की मांग करने लगे तब जाकर स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि ने परिजनों को समझाया। हर-संभव मदद का भरोसा दिलाया तब जाकर शव को कब्रिस्तान ले गया जहां मिट्टी में दफनाया गया।
शिवराम गांव में बड़ी हलचल, आरोपी की गिरफ्तारी, मगर?
फिलहाल पुलिस ने शिवराम गांव में कैंप कर रही है। आरोपी लड़का के परिजन घर छोड़कर फरार हो गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंन्द्रकांत गौरी ने बताया कि फर्द ब्यान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।