मधुबनी, देशज टाइम्स। किशनगंज से अपनी बहू की परीक्षा दिलाने दरभंगा आ रहे पचास वर्षीय चंद्रशेखर प्रसाद का पूरा परिवार हादसे की शिकार हो गया है। यह हादसा मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में हुआ है जहां ब्रहापुर लोहियापट्टी के निकट एनएच 57 पर यह हादसा हो गया।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
बुधवार को हुए इस हादसे में चंद्रशेखर प्रसाद जिस आल्टो कार से आ रहे थे वह हादसे का शिकार होकर अनियंत्रित तरीके से पटल गया। इसमें सवार चंद्रशेखर प्रसाद के परिवार के चार लोग जख्मी हो गए हैं। इसमें उनकी पत्नी बबीता देवी, पुत्र सुमन शेखर और उनकी बहू पायल कुमारी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पूरा परिवार अपनी बहू पायल कुमारी की परीक्षा के सिलसिले में दरभंगा आ रहा था। इसी दौरान एनएच 57 पर लोहियापट्टी के पास कार पलट गई।
हादसे में सभी लोग कार में फंस गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पूरे परिवार को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं, बाद में पहुंची पुलिस ने सभी को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
स्थानीय अस्पताल में तात्कालीक इलाज के बाद सभी जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच भेज दिया गया है।
हादसे के बाद कार चालक फरार बताया जा रहा है। मौके पर थानाध्यक्ष प्रदीक कुमार सिंह ने बताया कि कार को जब्त करते हुए चौकीदार की ड्यूटी लगा दी गई है। चालक की तलाश की जा रही है।