DPS Kusheshwarsthan ने शब्दावली बढ़ाने और अंग्रेजी में निपुणता लाने का बेहतरीन प्रयास की पहल करते बच्चों की स्पेलिंग स्किल में वर्तनी, शब्दावली और टीम भावना की अद्भुत शक्ति भर दी।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
निदेशक शमीम हैदर और प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने कहा-हमारा उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा निखारना है| Spelling B Competition
दिल्ली पब्लिक स्कूल कुशेश्वरस्थान में इंटर क्लास स्पेलिंग बी में विजेता बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते विद्यालय के निदेशक शमीम हैदर और प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने कहा-हमारा उद्देश्य बच्चों की शब्दावली और वर्तनी कौशल को बढ़ाना है।
DPS कुशेश्वरस्थान में स्पेलिंग बी प्रतियोगिता, छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह | Spelling B Competition
कुशेश्वरस्थान, दरभंगा – दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School), कुशेश्वरस्थान में इंटर क्लास स्पेलिंग बी प्रतियोगिता (Inter-Class Spelling Bee Competition) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी अंग्रेजी शब्दावली और वर्तनी कौशल का प्रदर्शन किया।
छात्रों ने दिखाया भाषा पर नियंत्रण
स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में हर कक्षा से 16 छात्रों की टीम ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का उद्देश्य था छात्रों की अंग्रेजी शब्दावली (Vocabulary) और वर्तनी (Spelling Skills) को निखारना। छात्रों ने टीम भावना के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई।
विद्यालय प्रबंधन ने की सराहना
विद्यालय के निदेशक शमीम हैदर ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों की भाषा और साहित्यिक क्षमता को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता ने छात्रों को नई पद्धतियों से शब्द सीखने का मंच दिया।
विजेता टीमों को दी गई बधाई
विजेता विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। (Advitorial)