Darbhanga News|Jaley News| मुरैठा स्टेशन के दुकान में भीषण चोरी| जाले में चोरी की वारदातें बढ़ गईं हैं। मुरैठा गांव निवासी सह दिल्ली में वकालत कर रहे संतोष कुमार झा के बंद घर को अपराधियों ने निशाना बनाया। वहीं, दूसरा मामला भी मुरैठा का ही है। जहां,मुरैठा स्टेशन (Theft from the shop of Muraitha station of Darbhanga) के समीप एक दुकान का चार ताला तोड़कर दुकान में रखे गल्ले लेकर अपराधी फरार हैं।
Darbhanga News|Jaley News|प्रदीप कुमार ने मामला दर्ज कराया है
चोरी की इस बड़ी वारदात को लेकर स्थानीय थाना में दुकानदार मुरैठा निवासी स्व. रमेश साह के पुत्र प्रदीप कुमार ने मामला दर्ज कराया है। इसमें प्रदीप कुमार ने कहा है कि उनके दुकान के गल्ले में दुकान का कागजात समेत लगभग एक हजार खुदरा रूपया लेकर अपराधी चंपत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि आए दिनों की तरह वह शनिवार की देर शाम को अपने घर चले गए थे।
Darbhanga News|Jaley News| दुकान का ताला टूटा पड़ा था। गल्ले लेकर अपराधी चंपत
उन्होंने पुलिस को बताया कि घर जाने से पहले उन्होंने अपनी दुकान में चार ताला जड़ा था। रविवार की सुबह जब दुकान खोलने आए तो देखा कि उनकी दुकान में अपराधी घुसकर सबकुछ साफ कर चुके हैं। दुकान का ताला टूटा पड़ा था। गल्ले लेकर अपराधी चंपत हैं। काफी खोजबीन के बाद भी गल्ला नहीं मिला।
Darbhanga News|Jaley News| जब देशज टाइम्स ने प्रदीप से बात की तो उन्होंने बताया
जब देशज टाइम्स ने प्रदीप से बात की तो उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में कई लोग सोते हैं। चारो तरफ हमेशा रौशनी रहती है। इसके बावजूद सभी लोगों के बीच से बिना आवाज किये चार ताला तोड़कर चोरी की घटना अंजाम देकर भाग गया।