आंचल कुमारी। Darbhanga News|Kamtaul News| Divya Gold-Silver Testing Center में भीषण चोरी, कैश, ज्वेलरी साफ| जहां, कमतौल में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। हाल ही में ब्रह्मपुर कदम चौक स्थित कामाख्या इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी मामले में पुलिस ने सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना अंतर्गत मुहम्मदपूर निवासी शिवदयाल (Theft in Kamtaul Divya Gold and Silver Testing Center of Darbhanga) चौपाल के पुत्र दिनेश चौपाल को चोरी हुई एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया ही था कि अपराधियों ने फिर से धमक दे दी। जहां,
Darbhanga News|Kamtaul News| पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया
स्थानीय बाजार के पुरवारी मुहल्ले में दिव्या गोल्ड एंड सिल्वर टेस्टिंग सेंटर के शटर का ताला तोड़ कर अपराधियों ने चालीस हजार कैश, अस्सी ग्राम सोना, दो किलो चांदी और सोना-चांदी जांच करने वाली मशीन लेकर चलते बने।
मामले में पीड़ित महाराष्ट्र के सांगली जिला अंतर्गत खानापुर थाना क्षेत्र के करंजे गांव निवासी खंडू माणे के पुत्र नंद कुमार खंडू माणे ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
Darbhanga News| Kamtaul News| तहकीकात अनि राहुल कुमार कर रहे हैं
इस प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि रविवार की रात करीब सात बजे दुकान बंद कर अस्थाई आवास सीतामढ़ी जिला अंतर्गत पुपरी गांव चले गए। सोमवार की सुबह आठ बजे दुकान पर पहुंचे तो दुकान खुली देख हतप्रभ रह गया।
दुकान का आधा शटर उठा हुआ और ताला टूटा हुआ था। दुकान के भीतर सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। फिलहाल, मामले की तहकीकात अनि राहुल कुमार कर रहे हैं।








