दरभंगा | जिले के तारडीह प्रखंड के बैका पंचायत, दादपट्टी मदरिया गांव से तारडीह जाने वाली सड़क पर स्थानीय लोगों की जान जोखिम में है।
ग्रामीणों ने बताया कि बबूल के पेड़ों की डालियां सड़क तक फैली हुई हैं, जिससे टर्निंग पर सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते।
वहीं नदी की लहरों से सड़क का किनारा कटने लगा है, और कई जगह पक्की सड़क आधी रह गई है।
सड़क पर खतरे-गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है
इस मार्ग से प्रतिदिन वाहन, मोटरसाइकिल और स्कूल वैन गुजरते हैं।
सड़क की टूटी स्थिति और पेड़ों की उन्नत शाखाओं के कारण गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सुधार नहीं हुआ तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने बताया
बबूल के पेड़ों की छंटाई तुरंत की जाए।
नदी किनारे सुरक्षा दीवार या सड़क की मरम्मत कार्य शीघ्र सम्पन्न हो।
पथ निर्माण विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।