मई,5,2024
spot_img

Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | दरभंगा-जयनगर NH 527B बना हादसों का हॉट स्पॉट…Madhubani और Darbhanga के तीन लोगों की मौत

हादसों का दिन गुरुवार Darbhanga-Jaynagar NH 527B पर तीन मौतों का गवाह बना। मधुबनी से लेकर दरभंगा के केवटी तक कोहराम मचाती खबरें, बैचेनी में सांस लेते लोग, तहकीकात में जुटी केवटी पुलिस। डॉयल 112 की केवटी और सदर थाना की पुलिस...जख्मियों के डीएमसीएच में इलाज...एफआईआर के बीच...पूरा केवटी का इलाका इन दो हादसों का गवाह बना। जहां, गोरखपुर से मधुबनी रहिका थाना क्षेत्र के नवरत्न टोल लौट रहे एक ही परिवार के दो लोगों की मौत और कई के जख्मी होने की खबर तो, दड़िमा के जगदेव ठाकुर की मिलनसार छवि को लोग याद कर रहे हैं...परिवार में कोहराम मचा है, सो अलग...दोनों हादसे ताबड़तोड़ सुबह चार और पांच बजे के बीच...।

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News| दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी (Darbhanga-Jaynagar NH 527B) गुरुवार को हादसों का हॉट स्पॉट (hot spot of accidents) बन गया। दो अलग-अलग हादसों में Madhubani और Darbhanga के तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें एक दरभंगा केवटी के जबकि दो मधुबनी के रहने वाले थे।

Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | एकबारगी दरभंगा से लेकर मधुबनी तक मचा कोहराम

तीन मौतों की खबर से कोहराम मच गया। वहीं, हादसों में कई लोग बुरी तरह जख्मी हैं। इनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। इस खबर ने एकबारगी दरभंगा से लेकर मधुबनी तक को बेचैन कर डाला। हादसा, दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी के दड़िमा चौक पर गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे और सुबह चार बजे की बताई जा रही है।

Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | मरने वालों में एक केवटी, दो मधुबनी के शामिल

जानकारी के अनुसार, मरने वालों की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के दरिमा गांव निवासी 70 वर्षीय जगदेव ठाकुर, मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के नवरत्न टोल के रहने वाले 35 वर्षीय राजा ठाकुर और दस वर्षीय आयुष कुमार के रूप में हुई है। वहीं, सभी घायलों का नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन जख्मियों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| राम चौक पर ट्रांसफार्मर की धधकी आग, अगल-बगल की 10 दुकानें राख

Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | दड़िमा के जगदेव ठाकुर की मॉनिंग वॉक के दौरान कुचलकर मौत

जानकारी के अनुसार, पहली घटना दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी के दड़िमा चौक पर गुरुवार की सुबह पांच बजे की है जहां 65 साल के दड़िमा के जगदेव ठाकुर मॉनिंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इससे ऑन द स्पॉट ही जगदेव ठाकुर की मौत हो गई। चालक वाहन लेकर तत्काल वहां से फरार हो गया।

Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | संतोष कुमार ठाकुर के आवेदन पर एफआईआर, केवटी पुलिस कर रही तहकीकात

बाद में जानकारी मिलते ही स्थानीय केवटी थाना की पुलिस वहां पहुंची। शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं, अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। जानकारी मिलते ही, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार में कोहराम मच गया। जगदेव ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार ठाकुर के आवेदन पर केवटी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, जगदेव ठाकुर को याद कर लोग भावुक हो उठे हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| फिर चड्डी-बनियान गैंग... बांस के सहारे आतंक...

Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | गोरखपुर से आ रहा मधुबनी का परिवार आया पिकअप की चपेट में, दो की मौत

वहीं, इसी घटना दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी के दोमें ढेरीचक के पास गुरुवार की अहले सुबह करीब चार बजे की है। यहां गोरखपुर से आ रहा परिवार पिकअप की चपेट में आ गया। जहां, पिकअप वैन और ऑटो में भीषण टक्कर हुई है। इसमें ऑटो पर सवार दो लोगों मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र के नवरत्न टोल के रहने वाले 32 साल के राजा यादव और राम सागर यादव के पुत्र दस साल के आयुष कुमार की मौत हो गई है। वहीं,
इस हादसे में तीन अन्य लोग भी जख्मी हैं।

Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो को सामने से मारी भीषण टक्कर

पुलिस के अनुसार,रत्न टोला के एक ही परिवार के चार लोग गोरखपुर से अपने गांव में एक शादी समारोह में घर आ रहे थे। सभी सुबह के करीब तीन बजे ट्रेन से उतरे थे। वहीं, परिवरा पहले से ही एक ऑटो बुक कर रखा था। जिस ऑटो से सभी अपने गांव नवरत्न टोला जाने वाले थे। जैसे ही सभी ऑटो से दोमे चौक से उत्तर ढेरी चक के पास पहुंचे। सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो को सामने से भीषण टक्कर मार दिया। इसमें राजा की ऑन द स्पॉट ही मौत हो गई। वहीं,तत्काल वहां पहुंची डायल 112 की केवटी और सदर थाने की पुलिस ने आयुष को डीएमसीएच में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | जख्मियों का चल रहा डीएमसीएच में इलाज

वहीं, हादसे में ऑटो ड्राइवर संतोष कुमार समेत तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों जख्मियों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। केवटी पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पिकअप वैन का चालक फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें:  Railway News| Bihar News| विशेष किराए पर चलेंगी Summer Special Trains... यात्रियों कृपया ध्यान दें,Darbhanga, Madhubani, Samastipur के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, Sleeper Class और General Second Coach के साथ

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें