

Darbhanga Big Breaking — फर्जी तरीके से बार-बार मतदान करते 2 लोग गिरफ्तार, केवटी में मो. इलियास तीसरी बार पहुंचे वोट डालने…प्रभाष रंजन | दरभंगा | विधानसभा चुनाव के दौरान फर्जी मतदान करने की कोशिश में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला केवटी और लालगंज क्षेत्र का है।
तीसरी बार मतदान करने पहुंचा था युवक, पुलिस ने पकड़ा
केवटी प्रखंड में मो. इलियास नामक युवक तीसरी बार मतदान केंद्र पर पहुंचकर फर्जी मतदान करने का प्रयास कर रहा था। मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ, जिसके बाद केवटी पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस थाना लाकर उससे पूछताछ जारी है।
लालगंज में भी एक युवक गिरफ्तार
DCLR सदर संजीत कुमार ने बताया कि लालगंज क्षेत्र में भी एक युवक को फर्जी मतदान के प्रयास में पकड़ा गया है। उसे भी थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।
प्रशासन सख्त, निगरानी बढ़ाई गई
घटना के बाद से प्रशासन ने सभी मतदान केन्द्रों पर निगरानी बढ़ा दी है। डीसीएलआर और पुलिस अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं ताकि कहीं भी मतदान प्रक्रिया प्रभावित न हो।








