जानकारी के अनुसार, सारण के अमनौर के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू व उनकी पत्नी पर पुनाइचक स्थित सरकारी आवास डी टू में हमला हुआ है। जहां,गेट तोड़ कर अपराधियों ने दंपती पर जानलेवा हमला किया।
इस दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से विधायक और उनकी पत्नी पर हमला किया, इसमें उनकी पत्नी घायल हो गई। यह घटना सुबह तीन बजे की है। हालांकि, हो-हल्ला सुनकर अंगरक्षक ओमप्रकाश और चालक वहां पहुंचे। इस दौरान अपराधी ने सरकारी अंगरक्षक ओमप्रकाश पर भी जानलेवा हमला किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, विधायक और उनकी पत्नी कमरे में थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनपर हमला बोला। अंगरक्षक ओमप्रकाश ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके अनुसार, तीन बजे सुबह ही चार-पांच बदमाश गेट को तोड़ कर घर के अंदर घुस गए। इसके बाद वे लोग सीधे बेडरूम में चले गए और विधायक और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर मारने की कोशिश की। विधायक हमले में बच गए, लेकिन उनकी पत्नी घायल हो गईं।
इस दौरान चालक और बाॅडीगार्ड ने मिलकर अपराधी अविनाश काे पकड़ लिया। गया के गगरी गांव रहने वाले अविनाश काे शास्त्रीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बाॅडीगार्ड के बयान पर शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अविनाश मानसिक रूप से बीमार है।
अंगरक्षक ओमप्रकाश ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके अनुसार, तीन बजे सुबह ही चार-पांच अपराधी गेट को तोड़ कर घर के अंदर घुस गए। इसके बाद वे लोग सीधे बेडरूम में चले गए और विधायक और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर मारने की कोशिश की। विधायक हमले में बच गए, लेकिन उनकी पत्नी घायल हो गईं।
घटना के दौरान वह अकेला था और कोई व्यक्ति उसके साथ नहीं था। विधायक की पत्नी आंशिक रूप से घायल हुईं। वहीं थानेदार ने बताया कि उसे जेल भेज दिया गया।