Madhubani News | दो बाइक की सीधी टक्कर हुई है। इसमें नेपाल के एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। जख्मी को तत्काल रेफर कर दिया गया है। जहां खबर खुटौना से बड़ी खबर है…
Madhubani News | एनएच 227 पर
ललमनियां थाना क्षेत्र के धनुषी चौक के समीप सड़क एनएच 227 पर मंगलवार की दोपहर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल सवार अन्य दो व्यक्तियों की गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है।
Madhubani News | ललमनियां पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए लौकहा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची ललमनियां पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए लौकहा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ. संजय झा ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
Madhubani News | नेपाल के सप्तरी के रहने वाले थे युवक
मृतक की पहचान नेपाल के सप्तरी जिला अन्तर्गत ठाडी निवासी जनक यादव के पुत्र राजेन्द्र यादव के रूप में बताई गई है जो कपड़ा व्यवसायी शंकर गुप्ता के यहां काम करता था। वहीं ललमनियां थाना के ललमनियां निवासी भोलट कामत के 22 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार की चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल तथा स्थित को गंभीर बताया है।
Madhubani News | बाइक पर सवार होकर शंकर गुप्ता व राजेंद्र यादव लौकहा की तरफ आ रहे थे
कपड़ा व्यवसायी लौकहा के स्व सहदेव गुप्ता के पुत्र शंकर गुप्ता गंभीर रूप से घायल बताया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर शंकर गुप्ता व राजेंद्र यादव लौकहा की तरफ आ रहे थे तभी ललमनियां की ओर जा रहे बाइक पर सवार नीतीश कुमार के बाइक से टकरा गये।
Madhubani News | टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क खून से सन गया
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क खून से सन गया। वहीं एक ओर मृतक के परिजनों में चीख-पुकार व मातम व्याप्त है तो घायलों के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक राजेन्द्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।