Madhubani News | शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई जहां बरात जा रही डीजे लदी पिकअप बिजली खंभे से टकराई। इस हादसे में दुल्हे के तीन रिश्तेदारों की मौत हो गई है। वहीं, सात लोग जख्मी हो गए हैं। हालांकि, इस पूरे हादसे में चार लोगों की मौत हुई है जिसमें एक डीजे संचालक भी शामिल है। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
Madhubani News | चीख-पुकार से जहां डीजे के धुन पर लोग थिरकने वाले थे वहां अनायास मातम है
जहां, डीजे लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराते हुए पलट गया। वहीं, शव के पहुंचते ही मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार से जहां डीजे के धुन पर लोग थिरकने वाले थे वहां अनायास मातम ने शादी की खुशियों को लील लिया है। पढ़िए खुटौना/लौकहा, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो की रिपोर्ट
Madhubani News | खुटौना प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र के सड़क एसएच 51 स्टेशन गुमटी के निकट हादसा
खुटौना प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र के सड़क एसएच 51 स्टेशन गुमटी के निकट सोमवार की रात 09:30 बजे एक डीजे लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराते हुए पलटकर दुघर्टनाग्रस्त हो गई। जिससे दो युवक की मौके पर ही मौत गई। जबकि तीसरे युवक की मौत खुटौना थाना क्षेत्र के कलरीपट्टी गांव में ईलाज के दरम्यान हो गई।
Madhubani News | सात लोग बुरी तरह से जख्मी हैं
वहीं घटना के दौरान सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें खुटौना सीएचसी के चिकित्सक ने मधुबनी रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक अंधरामठ थाना क्षेत्र के नेउर निवासी शुभम सदाय की शादी थी। इसमें डीजे लदी पिकअप वैन जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 07 जीसी 1966 खुटौना थाना क्षेत्र के सिसवार गांव अन्तर्गत बारात जा रही थी कि तभी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई।
Madhubani News | टक्कर भयानक होने से सवार 10 लोगों में तीन की मौत हो गई
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टकराते ही पलट गई और उस पर सवार 10 लोगों में तीन की मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज हेतु खुटौना सीएचसी भेज दिया गया। जबकि सूचना के बाद पहुंची लौकहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।
Madhubani News | वैन को डीजे समेत पुलिस ने किया जब्त
साथ ही दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को डीजे सहित थाना ले आई। मृतकों की पहचान अंधरामठ थाना क्षेत्र के नेउर गांव निवासी विक्रम सदाय के 24 वर्षीय पुत्र गोविंद सदाय एवं विन्देश्वर सदाय के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तथा खुटौना थाना क्षेत्र के कलरीपट्टी निवासी बद्री सदाय के 19 वर्षीय आनंद किशोर के रूप में हुई है।
Madhubani News | जख्मियों का चल रहा है सदर अस्पताल मधुबनी में इलाज
वहीं घायलों में देवनंद सदाय,कृष्ण सदाय,राजू कुमार, हरिशंकर सदाय सहित सात लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है जिसका इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में किया जा रहा है। देर रात तक दुर्घटना के बाद से अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
Madhubani News | मंगलवार को सबकुछ ह्दयविदारक
मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों के अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। जहां एक ओर शादी थी। पूरा परिवार शादी की खुशियों में सराबोर था पलक झपकते ही तीन घरों में मातम पसर गया। मरने वाले शादी के लिए जा रहे दुल्हे का रिश्तेदार बताया गया। खबर प्रेषण तक दुल्हा दुल्हन के घर पर ही रूका रहा।